Mirzapur News: खनन अधिकारी बनकर कर रहा था वसूली, पुलिस ने दबोचा तो खुली पोल

Mirzapur News: जनपद के ड्रमंडगंज थाना पुलिस ने मध्य प्रदेश की सीमा पर फर्जी खनन अधिकारी बनकर वसूली कर रहे दो लोगों को बीती रात गिरफ़्तार किया।;

Update:2023-06-23 16:02 IST

Mirzapur News: जनपद के ड्रमंडगंज थाना पुलिस ने मध्य प्रदेश की सीमा पर फर्जी खनन अधिकारी बनकर वसूली कर रहे दो लोगों को बीती रात गिरफ़्तार किया। जिसका खुलासा एसपी नक्सल ओपी सिंह ने पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता में किया। पकड़ा गया आरोपी सुधांशु रंजन द्विवेदी खनन विभाग का निलंबित इंस्पेक्टर है। जिसे वसूली के आरोप में जौनपुर 2018 तथा एटा में 2021 में निलंबित किया गया था। उसके साथ पकड़े गए आशीष जायसवाल पर चार मुकदमे दर्ज हैं। उनके कब्जे से वसूली की धनराशि, कूटरचित परिचय पत्र सहित अन्य कागजात बरामद किया गया है।

खुद को बता रहा था मिर्जापुर का खनन अधिकारी

ड्रमंडगंज पुलिस ने बीती रात सूचना मुखबिर से सूचना मिलने पर हनुमना बॉर्डर से फर्जी खनन अधिकारी बनकर वाहनों से अवैध वसूली कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया। क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में थाना ड्रमंडगंज पुलिस टीम ने मौके से अवैध वसूली कर रहे सुधांशु रंजन द्विवेदी पुत्र भवानी शंकर द्विवेदी निवासी भाठी हनुमना रीवा मध्य प्रदेश तथा आशीष जायसवाल पुत्र छोटेलाल उर्फ रामखेलावन निवासी कस्बा हनुमना को गिरफ्तार किया। आरोपी सुधांशु रंजन द्विवेदी के कब्जे से एक फर्जी परिचय पत्र जिला खनन अधिकारी, विभाग जिलाधीश कार्यालय खनन, एटा तथा 2 भिन्न-भिन्न पते का आधार कार्ड बरामद हुए। उसके कब्जे से वसूली का 2440 रुपया बरामद किया गया। थाना ड्रमंडगंज में मामला दर्ज कर अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

पहले नियुक्त था खान निरीक्षक के पद पर, वसूली पर हुआ था सस्पैंड

पुलिस पूछताछ में आरोपित सुधांशु रंजन द्विवेदी ने बताया कि वह जनपद एटा में खान निरीक्षक के पद पर नियुक्त था। अवैध वसूली करने के कारण माह सितम्बर-2021 में निलंबित कर दिया गया था। जिसे लखनऊ मुख्यालय द्वारा जनपद प्रयागराज कटरा खनन कार्यालय सम्बद्ध कर दिया गया था। सुधांशु रंजन द्विवेदी अपने सहयोगी आशीष जायसवाल के साथ फर्जी खनन अधिकारी मिर्जापुर बनकर चालान करने के नाम पर अवैध वसूली कर रहा था। सुधांशु रंजन द्विवेदी पर विभिन्न प्रांत में तीन तो सहयोगी आशीष जायसवाल पर चार मामले दर्ज हैं। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का नेतृत्व ड्रमंडगंज थानाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह ने पुलिस टीम के साथ किया।

Tags:    

Similar News