Mirzapur News: खबर छापने पर जांबाज पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हुई हत्या, पत्रकारों ने जताया आक्रोश, दिया श्रद्धांजलि
Mirzapur News Today: यूपी के मिर्जापुर जनपद के वरिष्ठ पत्रकारों ने दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर को श्रद्धांजलि के साथ 2 मिनट का मौन रखा;
Mirzapur News in Hindi: मिर्जापुर, छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव शुक्रवार की शाम को ठेकेदार के बाड़े के सेप्टिक टैंक में मिला. नक्सल इलाके में सड़क निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की खबर बनाने के बाद उनकी हत्या की गई है.हत्या के बाद शव को सेप्टिक टैंक में फेंककर उसे चुन दिया गया था.इस घटना के बाद पत्रकारों सहित आमजनों में भारी आक्रोश है.मिर्जापुर जनपद के पत्रकारों में काफी आक्रोश है,दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर को जनपद के वरिष्ठ पत्रकारों ने श्रद्धांजलि दिया और आक्रोश व्यक्त किया.
वरिष्ठ पत्रकारों ने दिया श्रद्धांजलि
यूपी के मिर्जापुर जनपद के वरिष्ठ पत्रकारों ने दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर को श्रद्धांजलि के साथ 2 मिनट का मौन रखा. छत्तीसगढ़ के बीजापुर के प्रखर पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव शुक्रवार की शाम को ठेकेदार के बाड़े के सेप्टिक टैंक में मिला. नक्सल इलाके में सड़क निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की खबर बनाने के बाद उनकी हत्या की गई है.हत्या के बाद शव को सेप्टिक टैंक में फेंककर उसे चुन दिया गया था.इस घटना के बाद पत्रकारों सहित आमजनों में भारी आक्रोश है. मिर्जापुर के वरिष्ठ पत्रकारों में पत्रकार की हत्या को लेकर काफी नाराजगी के साथ आक्रोश है, वरिष्ठ पत्रकार संजय दुबे ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहाकि," गुंडा माफिया ठेकेदार जिस तरीके से खबर छपने पर पत्रकारों की आए दिन हत्या हो रही है जिसकी वजह से लोकतंत्र में चौथा स्तंभ बिल्कुल समाप्ति की ओर जा रहा है।
पत्रकारों के ऊपर हो रहे जुल्म को लेकर केंद्र सरकार गंभीर बने और पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कोई कानून बनाए, दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर के हत्यारे को फांसी की सजा दी जाए,". इसी क्रम में वरिष्ठ पत्रकार प्रभात मिश्रा ने श्रद्धांजलि देते हुए आक्रोश जताया और कहाकि," दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर के हत्यारे को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। दिवंगत पत्रकार के परिजनों को केंद्र सरकार और राज्य सरकार उचित मुआवजा के साथ परिजनों को सरकारी नौकरी दे,".
इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार समीर वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार बृजेंद्र दुबे, वरिष्ठ पत्रकार मनीष रावत, वरिष्ठ पत्रकार जय प्रकाश पटेल, आफताब, संतोष गिरी, कमलेश विश्वकर्मा, इंदरप्रीत सिंह, दीपक मिश्रा आदि लोगो ने श्रद्धांजलि अर्पित कर मौन रखा.