Mirzapur News: सभी नौ सीटों पर कमल खिलेगा, मिल्कीपुर भी जीतेंगे, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का बड़ा दावा

Mirzapur News: उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराया जा रहा है, मिर्जापुर की मझवां विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव हो रहा है। जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी ताकत झोंक दी है।;

Report :  Brijendra Dubey
Update:2024-11-06 16:30 IST

Mirzapur News

Mirzapur News: यूपी विधानसभा उपचुनाव को लेकर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही मझवां विधानसभा सीट के लिए भाजपा प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य के पक्ष में जनसंपर्क कर वोट मांग रहे हैं। सूर्य प्रताप शाही ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा सभी नौ सीटों पर कमल खिलेगा, आगे मिल्कीपुर भी जीतेंगे। विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा लोकसभा चुनाव में धोखाधड़ी और गुमराह करके वोट पा गए थे अबकी बार उनकी दाल गलने वाली नहीं है, प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं है।

यूपी की 9 विधानसभा के लिए है उपचुनाव

उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराया जा रहा है, मिर्जापुर की मझवां विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव हो रहा है। जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी ताकत झोंक दी है, हर दिन कोई न कोई मंत्री पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार कर रहा है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही मझवा विधान सभा क्षेत्र में पहुंचे जहां उन्होंने लोगों से जनसंपर्क किया। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कहा मझवा सीट जीतेंगे ही साथ ही उत्तर प्रदेश की सभी 9 सीटों पर जहां चुनाव हो रहा उसे भी जीतेंगे, इसके बाद आगे मिल्कीपुर के चुनाव आने पर वह भी जीतेंगे, कमल का फूल ही खिलने वाला है। 

वहीं विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा यह सब जो लोकसभा चुनाव में धोखाधड़ी और गुमराह करने काम किया गया था, उन मारिचियों को लोग समझ चुके हैं। अबकी बार उनकी दाल गलने वाली नहीं है। इन्हीं लोगों ने संविधान का सत्यानाश किया था और मौलिक अधिकारों का हनन करते हुए आपातकाल लगाया था।किसान खाद की समस्या से परेशान है इस सवाल पर मंत्री ने कहा हमारे पास पर्याप्त फर्टिलाइजर है, इस समय डीएपी एन पी को मिलाकर 5 लाख मीटरी टन है। ढाई लाख मीटरी टन सुपरफास्ट है, 70 टन मेट्रिक टन पोटाश है। अभी एक दिन पहले जेपी नड्डा से मुलाकात की है। रबी सीजन का जो अभियान चलेगा उसमें हर संभव मदद करेंगे।

Tags:    

Similar News