Mirzapur News : मां विंध्यवासिनी धाम में लगेगा चांदी से बना दरवाजा, इस भक्त ने किया भेंट, 80 लाख रुपए है कीमत

Mirzapur News : मां विंध्यवासिनी धाम में भक्त ने गर्भ गृह के बाहर निकास द्वार पर 76 किलो 800 ग्राम का लगवाया चांदी दरवाजा लगवाया है।

Report :  Brijendra Dubey
Update:2024-12-12 20:23 IST

Mirzapur News : प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट विंध्य कॉरिडोर के दिव्य और भव्य बनने के बाद यहां लगातार भक्तों और पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है। मंदिर के बाहरी भाग में सुंदरता बढ़ने पर गर्भ गृह और अंदर का भाग भी उसी प्रकार सुंदर और दिव्य हो। इसी को लेकर भक्तों द्वारा सोने चांदी से निर्मित चौखट और दरवाजा लगवाया जा रहा है। मां विंध्यवासिनी धाम में भक्त ने गर्भ गृह के बाहर निकास द्वार पर 76 किलो 800 ग्राम का लगवाया चांदी दरवाजा लगवाया है। बिहार प्रांत के भक्त रविन्द्र कुमार सिंह ने विशेष कारीगरों से द्वारा तैयार चांदी का दरवाजा मां की भेंट किया है। बता दें कि सोने की चौखट के बाद चांदी का दरवाजा लगा है।

80 लाख रुपए का चढ़ाया चौखट

श्रद्धा और भक्ति में विश्वास रखने वाले मां विंध्यवासिनी के अनन्य भक्तों की कोई कमी नहीं है। कुछ महीने पूर्व एक भक्त ने जहां लाखों रुपए मूल्य के सोने का चौखट बनवाकर मां को भेंट किया था, आज एक और भक्त ने मंदिर के गर्भगृह के निकास द्वार पर चांदी से निर्मित भव्य दरवाजा लगवाया है, जिसकी कीमत करीब 80 लाख रुपए है। बिहार के औरंगाबाद निवासी होटल कारोबारी रविंद्र कुमार सिंह ने विशेष कारीगरों द्वारा दरवाजा तैयार करवा कर मां विंध्यवासिनी को भेंट किया है। इस दरवाजे का कुल वजन 76 किलो, 800 ग्राम है।

रविंद्र कुमार सिंह के तीर्थ पुरोहित सूर्य प्रसाद मिश्र ने बताया कि मां विंध्यवासिनी के अनन्य भक्त हैं। हमेशा मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने आते हैं। उनके मन में विचार आया कि मां विंध्यवासिनी मंदिर के गर्भगृह के निकास द्वार पर चांदी का दरवाजा लगवाया जाए, जिससे इस मंदिर की भव्यता और बढ़ेगी। इस विचार को लेकर उन्होंने आज अपने कारीगरों के साथ मां विंध्यवासिनी दरबार में भेजा है, जिसको लगवाया जा रहा है।

श्री विंध्य पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी ने बताया कि पिछले 40 सालों से हर महीने बिहार राज्य के औरंगाबाद के रहने वाले होटल व्यवसायी रविन्द्र कुमार सिंह मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने आते हैं। अपनी श्रद्धा से उन्होंने 76 किलो 800 ग्राम के चांदी के दरवाजे को निकास द्वारा पर लगवाया है, मां विंध्यवासिनी उनकी सारी मनोकामना पूरी करें।

Tags:    

Similar News