Mirzapur News: पुलिस ने फ्लाइट वाले अंतरराज्यीय चोर गैंग का खुलासा किया, जानिए इतने बड़े चोर कैसे करते थे चोरी
Mirzapur News: 25-25 हजार के 4 इनामी सहित 5 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया, जो फ्लाइट से मुंबई चोरी करने के लिए आते जाते थे। इनके कब्जे से चोरी के आभूषण व कीमती बर्तन बरामद किये गए हैं।
Mirzapur News: जनपद पुलिस ने अन्तरराज्यीय चोर गैंग का पर्दाफाश किया। 25-25 हजार के 4 इनामी सहित 5 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया, जो फ्लाइट से मुंबई चोरी करने के लिए आते जाते थे। इनके कब्जे से चोरी के आभूषण व कीमती बर्तन बरामद किये गए हैं। गिरफ्तार किये गये चोरों की निशानदेही पर मोटर साइकिल व कार बरामद की है। जिसका खुलासा एसपी अभिनंदन ने पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता के दौरान किया।
जानिए इतने बड़े चोर कैसे करते थे चोरी
यूपी के मिर्जापुर जनपद के चुनार थाना क्षेत्र में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में थाना चुनार, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम क्षेत्र में भ्रमणशील थी। इस दौरान थाना चुनार क्षेत्र में कुछ व्यक्तियों द्वारा चोरी के सामानों की बिक्री करने की सूचना मिली। जिस पर टीम ने पचरावं मोड के पास से मोटर साइकिल सवार 2 व्यक्तियों एवं चार पहिया वाहन सवार 3 व्यक्तियों सहित कुल 5 व्यक्तियों को पकड़ा। जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम पता नत्थू प्रसाद उर्फ साहिल पुत्र महेन्द्र प्रसाद निवासी ग्राम भड़ाव थाना जन्सा जनपद वाराणसी, आकाश पटेल पुत्र कैलाश पटेल निवासी ग्राम मंगलावीर थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी, अमिताभ राजभर पुत्र राजेश कुमार निवासी ग्राम सारंगपुर थाना जन्सा जनपद वाराणसी, सूरज रामाश्रय यादव पुत्र रामाश्रय यादव निवासी नवापुर बोइसर थाना पालघर जनपद पालघर महाराष्ट्र व मनोज सेठ पुत्र छोटेलाल सेठ निवासी गंगापुर थाना रोहनिया जनपद वाराणसी बताया। आरोपियों के कब्जे से चार पहिया वाहन में रखे हुए चोरी के आभूषण पीली धातु 80 ग्राम, आभूषण सफेद धातु 3.750 किलोग्राम, सफेद धातु 6 सिक्का, 2 डीबीआर, पीतल के बर्तन 120 किलोग्राम तथा ताला तोड़ने के लिये 1 सब्बल, 1 स्क्रू पेचकस को बरामद किया गया। दोनों वाहन पल्सर मोटर साइकिल व डस्टर कार बिना नम्बर प्लेट का मिला।
पुलिस की पूछताछ में कुबूलनामा
पूछताछ में बताया गया कि हम लोगो का एक संगठित गिरोह है। जो दिन में चार पहिया वाहन से रेकी कर बन्द घरों की पहचान करते हैं। मौका देखकर हम लोगों के घरों के ताले तोड़कर आभूषण, बर्तन व कीमती सामानों की चोरी कर बिक्री करने का काम करते हैं। जिससे प्राप्त धनराशि को आपस में बांट लेते हैं। हम लोगों द्वारा जिले के अलावा वाराणसी, भदोही, सोनभद्र जनपदों सहित महाराष्ट्र आदि स्थानों पर भी चोरी की घटना की गयी है। मुंबई में घर की पहचान होने के बाद फ्लाइट से जाकर चोरी करते और उसी से सामान सहेज कर लौट आते।
25 हजार के इनामी बदमाशों में इनामी नत्थू प्रसाद, आकाश पटेल, अमिताभ राजभर एवं सूरज रामाश्रय यादव शामिल हैं। जबकि मनोज सेठ की हिस्ट्री खंगाली जा रही है। इस गैंग के खिलाफ विभिन्न थानों में 8 मामले दर्ज हैं।