Mirzapur News: चुनाव से पहले 15 किलो गांजा बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार
Mirzapur News: चुनाव से पहले मिर्जापुर पुलिस ने गांजा तस्करों पर कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिस ने 15 किलो गांजा सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।;
Mirzapur News: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के चुनार पुलिस ने मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले 3 आरोपियो को पुलिस ने गिरफ्तार किया। एसओजी, सर्विलांस के साथ संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पकड़े गए आरोपी अवैध गांजा का बड़े स्तर पर सप्लाई करते थे, पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से लगभग 50 लाख का अवैध गांजा और दो मोटर साईकिल बरामद किया गया। बरामद गांजे की अंतराष्ट्रीय कीमत 15 लाख रुपए आंकी गई है, लोकसभा चुनाव के बाद नशे के खिलाफ बड़ी करवाई की जा रही है, शराब, गांजा, हीरोइन के खिलाफ पुलिस शख्त करवाई की जा रही है। एसपी ऑपरेशन ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया खुलासा ।
जानिए क्या है पूरा मामला
यूपी के मिर्जापुर जनपद के चुनार थाना क्षेत्र व एसओजी सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना के आधार थाना चुनार क्षेत्रांतर्गत ग्राम सीखड़ गंगा नदी के किनारे पार्वती मंदिर के पास से 03 गाँजा तस्करों मुकेश साहनी पुत्र रामबली साहनी निवासी सरैया थाना पड़री जनपद मीरजापुर, सोएब अंसारी उर्फ साहब पुत्र स्व0 नगीना निवासी पड़री थाना पड़री जनपद मीरजापुर व दीपक गुप्ता पुत्र राजकपूर गुप्ता निवासी पड़री थाना पड़री जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने 50 किलो गांजा किया बरामद
गिरफ्तार अभियुक्तो के पास से 02 बोरे में 25-25 किलो ग्राम (कुल 50 किलो ग्राम) अवैध गांजा बरामद किया गया । एसपी नक्सल ने खुलासा करते हुए बताया कि तस्करों द्वारा जनपद के बाहर से मांग के अनुसार गांजा लाकर जनपद के विभिन्न स्थानों पर सप्लाई किया जाता है और गांजा बिक्री के पैसे को आपस में बांटकर भौतिक सुख सुविधाओं का लाभ लेते हैं। इनके द्वारा गांजा सप्लाई के लिए प्रयोग किए जा रहे दो मोटर साइकिल भी बरामद हुआ है ।