Mirzapur News: रत्नाकर मिश्रा ने उखड़वा दिया पुलिस का डेरा तम्बू, गरीब के साथ खड़े रहे नगर विधायक
Mirzapur News: डेरा तम्बू हटाने के लिए नवरात्रि मेला के पूर्व ही कहा गया था। दो दिन से न्याय की आस में विधायक की चौखट पर गुहार लगा रहे दुकानदार के साथ विधायक मौके पर पहुंचे।;
Mirzapur News: विंध्याचल नवरात्रि मेला के नाम पर बरतर तिराहे पर दुकान के सामने पुलिस ने अपना डेरा तम्बू लगा दिया। इतना ही नहीं दुकान के मीटर से बिजली कनेक्शन भी जोड़ कर लाइन खींच लिया। जिससे हैलोजन, पंखा के साथ ही उद् घोषणा के लिए लाउड स्पीकर के साथ ही एम्प्लिफायर मशीन लगा दिया गया। लिहाजा दुकान बन्द हो गई। नवरात्रि मेला में चाट की बिक्री से कुछ आमदनी की आस पर पुलिस के जवानों ने पानी फेर दिया।
जानिए क्या है पूरा मामला
यूपी के मिर्जापुर के विंध्याचल थाना इलाके में बरतर चौराहे के पास दुकान के सामने लगे डेरा तम्बू की शिकायत दुकानदार रजत ने नगर विधायक पं. रत्नाकर मिश्र से किया। जिस पर विधायक ने एसपी अभिनंदन से वार्ता कर अपनी शिकायत दर्ज कराया था । डेरा तम्बू हटाने के लिए नवरात्रि मेला के पूर्व ही कहा गया था। दो दिन से न्याय की आस में विधायक की चौखट पर गुहार लगा रहे दुकानदार के साथ विधायक मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी को बुलाया। उन्होंने लगवाए गए टेंट को थाना से कोई मतलब न होने की बात करते हुए बताया कि यह आर आई के द्वारा लगवाया गया है।
विधायक ने ट्रेन तम्बू खड़वा दिए
मामला सुलझता न देख विधायक ने सीओ सिटी को फोन किया , वह मौके पहुंचे । दुकानदार के प्रति सीओ ने सहानुभूति दर्शाया। रात के अंधेरे में किसी की दुकान के सामने टेंट लगाए जाने को अनुचित बताया। कार्यकर्ताओं से नगर विधायक ने ट्रेन तम्बू खड़वा कर किनारे रख दिया । उस पर लगे लाउडस्पीकर इत्यादि को भी खोल दिया गया। सीओ सिटी ने दुकानदार को नुकसान की क्षतिपूर्ति दिए जाने का आश्वासन दिया। कुछ दिन पूर्व हादसे के चलते शिव कुमारी के बाएं हाथ में फैक्चर होने से उनका इलाज चल रहा है। ऐसे में दुकान बंद होने से आर्थिक समस्या आन पड़ी है।
बताया गया कि दुकानदार ने मेला की तैयारी को लेकर समान इकट्ठा कर लिया था, लेकिन पुलिस के डेरा तंबू ने दुकानदारी चौपट कर दी। पुलिस ने गलत तरीके से डेरा तंबू लगाया था जिसके कारण गरीब परिवार का नुकसान हो रहा था।।जिसे मीटर से लगाए गए बिजली के तार को निकलवाते हुए पुलिस के डेरा तंबू को उखाड़वा कर हटवा दिया ।