Mirzapur News: विंध्याचल धाम के अष्टभुजा रोप वे में फंसे लोगों को एनडीआरएफ की टीम ने सकुशल नीचे उतारा, मॉक ड्रिल कर किया गया अभ्यास

Mirzapur News Today: ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं एनडीआरएफ के संयुक्त तत्वावधान में रोपवे आपात स्थिति में बचाव के के पूर्वांभ्यास किया गया।;

Report :  Brijendra Dubey
Update:2025-01-23 18:40 IST

Mirzapur News Today NDRF Team Brought Down the People Trapped in Ashtabhuja Ropeway of Vindhyachal Dham

Mirzapur News in Hindi: मिर्जापुर, विंध्याचल धाम के अष्टभुजा रोप वे में फंसे लोगों को एनडीआरएफ की टीम ने सकुशल नीचे उतारा। उसके बाद मेडिकल सुविधा प्रदान करने के लिए ले जाया गया। माघ मेला के दौरान विंध्याचल में मॉक ड्रिल किया गया। महाकुंभ के बाद दर्शनार्थियों का विंध्याचल में लगा रहता है। जिसके मद्देनजर विंध्याचल के रोपवे में मॉक ड्रिल किया गया। श्रद्धालु मां विंध्यवासिनी के दर्शन के बाद अष्टभुजा और काली खोह में दर्शन करने के लिए जाते है। वहां लगे रोपवे के सहारे रास्ता तय करते है। इस कारण जिला प्रशासन ने मॉक ड्रिल कर दर्शनार्थियों को बचाने से लेकर उनके इलाज के लिए भी अभ्यास कराया गया।

एनडीआरफ की टीम ने किया मॉकड्रिल

ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं एनडीआरएफ के संयुक्त तत्वावधान में रोपवे आपात स्थिति में बचाव के के पूर्वांभ्यास किया गया। अष्टभुजा पर्वत पर स्थापित रोपवे पर किसी प्रकार की आपात स्थिति से निपटने और बचाव के लिए विभिन्न विभाग जुटे थे। इस दौरान जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, एनडीआरएफ, स्वास्थ्य विभाग, एनसीसी एवं अग्निशमन विभाग सहित अन्य हितधारकों ने गुरुवार को अष्टभुजा स्थित रोपवे पर संयुक्त मॉक अभ्यास किया।

इस मॉक अभ्यास कि भूमिका राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से प्राप्त मार्गदर्शन के क्रम में जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन, एन०डी०आर०फ 11वीं बटालियन उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रभारी अधिकारी आपदा प्रबंधन शिव प्रताप शुक्ल द्वारा तैयार किया गया था l उप कमांडेंट कुलदीप सिंह की अगुवाई में टीम कमांडर यादव कृष्ण कुमार ने 28 सदस्यीय टीम ने संयुक्त मॉक अभ्यास में शामिल हुए।इस पूरे मॉक अभ्यास को इंसीडेंट रिस्पांस सिस्टम के तहत पूर्ण किया गया । जिससे आपसी समन्वय और तैयारियों का परीक्षण किया गया। सभी विभागों को इस प्रकार के आपात काल के दौरान निपटने के लिए सजग रहने का संदेश दिया गया।

Tags:    

Similar News