Mirzapur News: कुंभ मेला में पुलिस चला रही आपरेशन चक्रव्यूह, श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस मुस्तैद
Mirzapur News Today: यूपी के मिर्जापुर जनपद में विश्व के सबसे बड़े मेला प्रयागराज महाकुम्भ 2025 को शांति पूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए पुलिस महकमा अलर्ट हैं।;
Mirzapur News Today: मिर्जापुर, प्रयागराज महाकुम्भ 2025 मेला में प्रवेश करने वालों का जिले के बार्डर पर चेकिंग किया जायेगा। मेला को निर्विघ्न संपन्न कराने, श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस ने आपरेशन चक्रव्यूह चला रखा है। जिले के मुख्य मार्गों, एंट्री प्वाइंटों, सीमाओं पर बैरियर व पिकेट लगाकर सघन चेकिंग किया जा रहा है। पर्याप्त पुलिस बल के साथ मोर्चाबंदी कर संदिग्ध व्यक्तियों,वस्तुओ और वाहनों की जाँच किगा जा रहा है।
पुलिस चला रही ऑपरेशन चक्रव्यूह
यूपी के मिर्जापुर जनपद में विश्व के सबसे बड़े मेला प्रयागराज महाकुम्भ 2025 को शांति पूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए पुलिस महकमा अलर्ट हैं। सनातन संस्कृति के विशाल मेले में देश विदेश से श्रद्धालु आते हैं। कल्पवास के लिए लाखों की तादात में लोग नदी की रेती पर बने टेंट में वास करते हैं। मेला को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस बल आपरेशन चक्रव्यूह के तहत चेकिंग अभियान चला रखा है। सड़क पर दौड़ रहे वाहनों को रोक कर चेकिंग किया गया।
संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने के बाद ही आगे जाने दिया गया। जिले के पूर्व में काशी, पश्चिम की प्रयागराज, उत्तर में भदोही और दक्षिण में मध्य प्रदेश स्थित है। जनपद प्रयागराज का सीमावर्ती जिला होने के साथ ही भारी संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन जिले से होगा।
जिसे लेकर पुलिस अलर्ट होकर श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था बनाने में लगी है। क्षेत्राधिकारी सदर अमर बहादुर दल बल के साथ प्रयागराज- मिर्जापुर के पाली बॉर्डर पर मोर्चाबंदी कर डटे रहे । सघन वाहन चेकिंग की गई ।
प्रयागराज बॉर्डर पर चलाया जा रहा अभियान
प्रयागराज बॉर्डर पर पुलिस चुस्त दुरुस्त होकर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। गाड़ियों की चेकिंग अभियान के साथ साथ संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने के बाद ही आगे जाने दिया जा रहा है।जनपद के पूर्व में काशी, पश्चिम की प्रयागराज, उत्तर में भदोही और दक्षिण में मध्य प्रदेश स्थित है। सभी बोर्डर इलाके में भीषण चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।