Mirzapur: मझवां विधानसभा सीट पर 20 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
Mirzapur: जिले के मझवां विधानसभा उपचुनाव में मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए पोलिंग पार्टियों को राजकीय पॉलिटेक्निक कालेज परिसर में चुनाव सामग्री के साथ ही ईवीेएम मशीन देकर रवाना किया जा रहा है।;
Majhwan By-Election: यूपी के मिर्जापुर जिले के मझवां विधानसभा सीट पर 20 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों को राजकीय पॉलिटेक्निक बथुआ से रवाना किया जा रहा है। कालेज परिसर में पहुंची जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने निरीक्षण किया। व्यवस्था को बनाये रखने वाले लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ल समेत तमाम अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। भारी वाहनों के साथ निकलने वाली पोलिंग पार्टियों को सुरक्षित यात्रा और जाम से निजात दिलाने के लिए एसपी अभिनंदन ने विभिन्न मार्गों एवं चौराहों का निरीक्षण कर मातहतो को आवश्यक निर्देश दिया।
सकुशल चुनाव संपन्न कराने में जुटा प्रशासन
यूपी के मिर्जापुर जिले के मझवां विधानसभा उपचुनाव में मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए पोलिंग पार्टियों को राजकीय पॉलिटेक्निक कालेज परिसर में चुनाव सामग्री के साथ ही ईवीेएम मशीन देकर रवाना किया जा रहा है। परिसर में पहुंची जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने बनाए गए व्यवस्था को देखा। उन्होंने कहा कि किसी को भी कोई समस्या आती है तो उसका तत्काल निराकरण किया जाए। मझवां विधानसभा क्षेत्र में 3,99,259 मतदाता सूची में शामिल है।
शांति पूर्ण ढंग से होने वाले मतदान के लिए 262 मतदान केंद्र और 442 बूथ बनाया गया है। उन्होंने 20 नवंबर को होने वाले मतदान के दिन मतदाताओं को अपने पोलिंग बूथ पर जाकर वोट करने के अपील की । वही पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने कहा कि,ष्पोलिंग पार्टियों को रवाना करने के लिए 100 बसें लगाई गई है, सभी कर्मचारी अपने पोलिंग बूथ के लिए रवाना हो चुके हैं। चुनाव आयोग के मानक के अनुसार पुलिस की व्यवस्था की गई है। 262 केदो पर मतदान होगा। कल कल 122 क्रिटिकल बूथ पर भी मतदान होगा। कानून व्यवस्था बिल्कुल सामान्य है कल भी चुनाव को सब कुशल संपन्न कराया जाएगा।