Mirzapur News: नाबालिग बच्चों को रेलवे चाइल्ड लाइन ने पकड़ा, स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने का कर रहे थे इंतजार

Mirzapur News Today: मिर्जापुर रेलवे चाइल्ड लाइन को बड़ी सफलता मिली है. घर से भाग कर कमाने के लिए जा रहे छह नाबालिगों को रेलवे चाइल्ड लाइन ने पकड़ा है।;

Report :  Brijendra Dubey
Update:2025-02-08 15:54 IST

Mirzapur News Today Railway Child Line Caught Minor Children

Mirzapur News: मिर्जापुर रेलवे चाइल्ड लाइन ने रेलवे स्टेशन से 6 नाबालिगों को पकड़ा, घर से भाग कर कमाने जा रहे थे सभी बच्चे, रेलवे स्टेशन से ट्रेन पड़कर नासिक जाने के थे फिराक में, पकड़े गए सभी नाबालिग बच्चे सोनभद्र जनपद के रहने वाले, रेलवे चाइल्ड लाइन ने गस्त के दौरान सभी बच्चों को पड़कर जीआरपी को सौंपा, मिर्जापुर रेलवे स्टेशन का मामला।

जानिए क्या है पूरा मामला

मिर्जापुर रेलवे चाइल्ड लाइन को बड़ी सफलता मिली है. घर से भाग कर कमाने के लिए जा रहे छह नाबालिगों को रेलवे चाइल्ड लाइन ने पकड़ा है। पकड़े गए सभी नाबालिग बच्चे सोनभद्र जनपद के रहने वाले हैं। मिर्जापुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन पड़कर महाराष्ट्र के नासिक जाने के लिए पहुंचे थे। रेलवे चाइल्ड लाइन के कर्मचारियों ने प्लेटफार्म पर गस्त करते समय इन्हें पकड़ा है। सभी को पड़कर जीआरपी को सौंप दिया है। जीआरपी ने परिजनों से संपर्क कर सूचना दे दिया है।

बताया जा रहा है रेलवे चाइल्ड लाइन के सुपरवाइजर दारा सिंह व केस वर्कर नीतू सिंह देर रात मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर गस्त कर रहे थे। इस दौरान प्लेटफार्म नंबर 3 पर 6 नाबालिग बच्चे बैठे मिले सहानुभूति पूर्वक पूछताछ करने पर अपना नाम क्रमशः विकेश बैगा, राजू बैगा,बृजेश,विमलेश कुमार बैगा अजय बैगा और विकास बैगा बताया. सभी थाना-घोरावल जिला-सोनभद्र के रहने वाले हैं। घर से बिना बताए नासिक कमाने जा रहे थे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे.रेलवे चाइल्ड ने जीआरपी थाने लाकर सौपा दिया।

क्या बोले जिम्मेदार अफसर

रेलवे चाइल्ड लाइन के सुपरवाइजर दारा सिंह ने बताया कि रेलवे चाइल्ड लाइन की टीम रेलवे प्लेटफार्म पर गस्त कर रही थी इस दौरान सभी बच्चों को पकड़ा गया है। सोनभद्र से नासिक कमाने बिना परिजनों के बताए घर से जा रहे थे. प्लेटफार्म पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। जीआरपी को सौंप दिया गया है जीआरपी ने परिजनों से संपर्क कर सूचना दे दिया है, परिजनों के आने पर उन्हें सुपर्द कर दिया जाएगा।

Tags:    

Similar News