Mirzapur News: सपा कार्यकर्ता प्रियांशु ओझा का हत्या मामला, पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा

Mirzapur Crime News: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में सपा कार्यकर्ता प्रियांशु ओझा की कुल्हाड़ी से मार कर हत्या कर दिया गया था। इसी को लेकर सपा का एक प्रतिनिधिमंडल दल बुधवार को प्रियांशु ओझा के घरवालों से मिलने के लिए मिर्जापुर पहुंचा;

Report :  Brijendra Dubey
Update:2025-01-08 15:44 IST

Mirzapur News Today SP Worker Priyanshu Ojha Murder Case

Mirzapur News in Hindi: मिर्जापुर, सपा कार्यकर्ता प्रियांशु ओझा के हत्या के मामले में परिवार से मिलने पहुंचे सपा नेता,एमएलसी आशुतोष सिन्हा के अगुवाई में नेताओं ने परिवार से मिलकर दी सांत्वना,एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने कहा पुलिस के हीलाहवाली के कारण हुआ हत्या।मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरे के सीडीआर गायब होना पुलिस पर सवालिया निशान,मिर्जापुर जनपद में पुलिस का इकबाल गिरता नजर आ रहा,सपा नेताओं के कारण पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपराधियों को किया गिरफ्तार। पिता और भाई को अभी भी मिल रही धमकियां पुलिस नहीं कर रही कोई कार्रवाई,सपा कार्यकर्ता की हत्या की लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ी जाएगी,सदन में भी सपा कार्यकर्ता की हत्या का मुद्दा उठाया जाएगा। पीड़ित परिवार को 25 लाख की आर्थिक मदद भाई को नौकरी देने की मांग,कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के हरना गली का मामला।

जानिए क्या है पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में सपा कार्यकर्ता प्रियांशु ओझा की कुल्हाड़ी से मार कर हत्या कर दिया गया था। इसी को लेकर सपा का एक प्रतिनिधिमंडल दल बुधवार को प्रियांशु ओझा के घरवालों से मिलने के लिए मिर्जापुर पहुंचा। इस दल की अगुवाई एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने की। प्रतिनिधिमंडल दल ने प्रियांशु ओझा के परिवार से मिलकर सांत्वना दी। पत्रकारों से बात करते हुए एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने कहा प्रियांशु ओझा हत्या मामले को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक कमेटी बनाई थी। कमेटी की ओर से हम लोग मृतक के पिता से मिलकर घटना के बारे में जानकारी ली गई है। हमारे जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने दबाव बनाकर मुकदमा दर्ज करा कर आरोपियों की गिरफ्तारी कराई।

पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया कहा पुलिस हीलाहवाली कर रही है उनके पिता और भाई को आज भी धमकियां मिल रही है कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। सीडीआर जिस तरह से गायब है पुलिस चाह रही है कि केश हल्का कर दिया जाए, इसमें पुलिस की मिली भगत लग रही है.प्रियांशु की हत्या को लेकर समाजवादी के नेता कार्यकर्ता सड़क से लेकर सदन तक लड़ने का काम करेंगे। घटना की पूरी रिपोर्ट बनाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष को दी जाएगी उनके दिशा निर्देश पर काम होगा। 100 मीटर की दूरी पर कोतवाली है और निर्मल हत्या होना पुलिस पर सवालिया निशान है मिर्जापुर जनपद में पुलिस का इकबाल गिरता नजर आ रहा है।

विधायक प्रभुणारायण ने कहा पुलिस का इकबाल खत्म

चंदौली जनपद के सकलडीहा के समाजवादी पार्टी के विधायक प्रभु नारायण यादव ने भी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा पुलिस इस मामले में कार्रवाई नहीं करती है तो सदन में भी बात उठाई जाएगी. सरकार से मांग किया कि पीड़ित परिवार को 25 लाख की आर्थिक मदद किया जाए और मृतक का भाई बेरोजगार है परिवार पूरा गरीब है उसे नौकरी दी जाए. मृतक प्रियांशु ओझा के पिता सुरेश चंद्र ओझा ने बताया कि सपा के नेता लोग आए हुए थे. घटना की जानकारी ली है हर संभव मदद की बात कही है. हमने उन्हें एक ज्ञापन दिया है सीबीआई जांच करने की मांग की है.

सपा कार्यकर्ता प्रियांशु ओझा की एक जनवरी की रात कटरा कोतवाली क्षेत्र के हरना की गली में घर लौटते समय पुरानी रंजिश के चलते कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी गयी थी. इलाज के दौरान मौत हो गई थी पिता सुरेश चंद्र ओझा के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी गुलशन कुमार कसेरा, अनुराग उर्फ सोनू कसेरा निलेश सिंह उर्फ गोलू कसेरा और निलेश कुमार कसेरा को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

Tags:    

Similar News