Mirzapur News: छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर धरने पर बैठे छात्रों की हालत बिगड़ी, प्राचार्य ने दिया आश्वासन

Mirzapur News: ठंड के बावजूद कोई व्यवस्था न होने से उनकी तबीयत बिगड़ गई। कालेज के ही छात्रों ने हालत बिगड़ने पर अस्पताल पहुंचाया । इसके पूर्व कालेज में पहुंचे नगर मजिस्ट्रेट एवं सी ओ ने प्राचार्य से चुनाव और छात्रों के बारे में जानकारी ली।

Report :  Brijendra Dubey
Update:2024-11-26 19:08 IST

Mirzapur News (newstrack)

Mirzapur News: यूपी के मिर्जापुर जनपद के नगर के के.बी. कॉलेज में चुनाव की मांग को लेकर धरना पर बैठे तीन छात्रों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। जिन्हें मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है । सोमवार दोपहर 12 बजे से शिवम तिवारी, विकास केसरवानी एवं विजय शंकर यादव ने साथियों के साथ धरने पर बैठे थे। ठंड के बावजूद कोई व्यवस्था न होने से उनकी तबीयत बिगड़ गई। कालेज के ही छात्रों ने हालत बिगड़ने पर अस्पताल पहुंचाया । इसके पूर्व कालेज में पहुंचे नगर मजिस्ट्रेट एवं सी ओ ने प्राचार्य से चुनाव और छात्रों के बारे में जानकारी ली।

जानिए क्या है पूरा मामला

यूपी के मिर्जापुर जिले के केबी महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर छात्रों ने प्राचार्य को पत्र सौंपा था। इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे नाराज छात्रों ने 25 नवंबर को कॉलेज परिसर में धरना शुरू कर दिया था। कॉलेज में धरना शुरू होने पर प्राचार्य ने दो दिन का अवकाश घोषित कर दिया था। पूरी रात कड़ाके की ठंड में कॉलेज परिसर में धरना चलता रहा। मंगलवार को सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी ने कॉलेज में प्राचार्य से बात की। पूरी रात कड़ाके की ठंड में रहने के कारण छात्रों की अचानक तबीयत बिगड़ गई। धरना स्थल पर मौजूद छात्रों ने छात्रों को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। उनका इलाज किया जा रहा है।

छात्रों ने कॉलेज प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। कॉलेज प्राचार्य ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव को लेकर कॉलेज के छात्र हाईकोर्ट गए थे। वहां से जो निर्देश मिलेंगे उसके अनुसार काम किया जाएगा। छात्रों से मुलाकात के दौरान चार दिन का समय मांगा गया। शासन प्रशासन से बात कर चुनाव की तिथि घोषित की जाएगी। चुनाव कराने में सभी की भूमिका है, इसलिए सभी से बात करने के बाद चुनाव की तारीख की घोषणा की जाएगी।

Tags:    

Similar News