Mirzapur News: तेज रफ्तार बना काल, भीषण सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Mirzapur Road Accident: यूपी के मिर्जापुर जनपद के हलिया थाना क्षेत्र के देवरी गांव लौटते समय टिटिहरिया बरम बाबा के पास भीषण सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई।;

Report :  Brijendra Dubey
Update:2025-01-19 17:40 IST

Mirzapur News Today Two People Died in Horrific Road Accident (Newstrack)

Mirzapur News in Hindi: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में देर रात भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। मौके पर दुर्घटना का मंजर देख लोगों का दिल दहल उठा है। दुर्घटना मिर्ज़ापुर जिले के हलिया थाना अन्तर्गत देवरी से गजरिया वापस लौटते समय टिटिहीरिया बरम बाबा अस्पताल के पास हुआ। जहां थानाक्षेत्र के मुड़पेली, गज़रिया गांव निवासी दो लोग एक ही बाइक से लौटते समय ट्रैक्टर से टकरा गए। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ केस दर्ज

यूपी के मिर्जापुर जनपद के हलिया थाना क्षेत्र के देवरी गांव लौटते समय टिटिहरिया बरम बाबा के पास भीषण सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान हलिया थाना क्षेत्र के बेलाही गांव निवासी 30 वर्षीय देव प्रताप व गजरिया निवासी 20 वर्षीय कृष्णा की मौत हो गई है। दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर देवरी गांव की तरफ जा रहे थे। मृतक कृष्णा के पिता राधेश्याम कहार की तहरीर पर लापरवाही पूर्ण ट्रैक्टर चलाने से दोनों की मौत होने का ट्रैक्टर मालिक के विरुद्ध नामजद तहरीर सूचना दी गई है। दुर्घटना के बाद ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के पश्चात पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है।

ट्रैक्टर-बाइक की भिड़ंत में दो युवकों की हुई दर्दनाक मौत ने एक बार पुनः तेज रफ्तार को लेकर सवाल खड़े किए हैं। ग्रामीणों की मानें तो जिस वक्त यह दुर्घटना हुई। उस दौरान बाइक और ट्रैक्टर दोनों की रफ्तार जरुरत से ज्यादा तेज थी। जब दोनों में टक्कर हुई तो तेज आवाज होने पर ग्रामीणों की नींद खुल गई थी। मौके पर पुलिस और एंबुलेंस के पहुंचने से पहले ही बाइक सवार दोनों युवकों की सांसें थम चुकी थी।

Tags:    

Similar News