Mirzapur News: महाकुंभ की तैयारी के साथ HMPV पर रहेगी नजर, जीरो पावर्टी के तहत गांवों में होगा काम

Mirzapur News: प्रदेश में पहली बार लागू होने वाली जीरो पावर्टी में गांव के कम से कम 25 ग्रामीणों किया जाएगा लाभान्वित । सरकार के प्राथमिकताओं वाले योजनाओं से मंडल की जनता को आच्छादित कर विंध्याचल मंडल को प्रदेश में बनाएंगे अव्वल ।;

Report :  Brijendra Dubey
Update:2025-01-11 15:44 IST

Mirzapur News ( Pic- Social- Media)

Mirzapur News: प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ मेले की तैयारियों के साथ HMPV पर रहेगी नजर। प्रदेश में पहली बार लागू होने वाली जीरो पावर्टी में गांव के कम से कम 25 ग्रामीणों किया जाएगा लाभान्वित । सरकार के प्राथमिकताओं वाले योजनाओं से मंडल की जनता को आच्छादित कर विंध्याचल मंडल को प्रदेश में बनाएंगे अव्वल ।

कमिश्नर बाल कृष्ण त्रिपाठी ने चार्ज लिया

यूपी के विंध्याचल मंडल के नवागत कमिश्नर को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, कार्यालय में पहले दिन कमिश्नर बाल कृष्ण त्रिपाठी का स्वागत अधिकारियों और कर्मचारियों ने किया। पूर्व कमिश्नर डॉ मुथुकुमार के स्थानांतरण पर आज पहले दिन कार्यालय पहुंचे थे नवागत कमिश्नर। मीडिया से बात करते हुए कमिश्नर ने कहा कि प्रदेश, देश ही नहीं दुनिया के लिए सबसे बड़े आयोजन में शामिल होने जा रहे महाकुंभ मेला पहली प्राथमिकता रहेगी ।

महाकुंभ को लेकर अभी तक तैयारियों की जानकारी जिलाधिकारी से मिली है । आगे शेष तैयारियों को लेकर विशेष रूप से निर्देश दिया जा रहा है। करोड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ के आवागमन को लेकर समुचित व्यवस्था बनाई जा रही है। दुनिया में HMPV वायरस के आगमन से फैल रही दहशत के बीच करोड़ों की भीड़ में इससे बचाव के लिए उठाए जाने वाले सावधानी को लेकर कहा कि हमारी नजर बराबर इस पर बनी हुई है । देश का पहला प्रदेश उत्तर प्रदेश है जहां जीरो पॉवर्टी योजना लागू की गई है। इस योजना में गांव के कम से कम 25 ग्रामीणों को गरीबी से निकालकर उनको ऊपर उठाना है पर कार्य करने के साथ ही अन्य योजना ऑन में लोगों को लाभान्वित कर कर मंडल को प्रदेश में अव्वल बनाना है -


Tags:    

Similar News