Mirzapur News: जाको राखे साइयां...महाकुंभ से वाराणसी जा रहे श्रद्धालुओं के स्कॉर्पियो गाड़ी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, गाड़ी में सवार सभी 6 लोग बाल बाल बचे, पलामू के है श्रद्धालु

Mirzapur News: विंध्याचल थाना क्षेत्र के प्रयागराज हाईवे मार्ग पर अष्टभुजा टोल के पास सोमवार की रात स्कार्पियो में आग लग गई। झारखंड के श्रद्धालु महाकुंभ स्नान कर लौट रहे थे। विंध्याचल में अचानक स्कॉर्पियो में आग लगने पर सवार यात्रियों ने कूद कर जान बचाई।;

Report :  Brijendra Dubey
Update:2025-02-11 07:05 IST

Mirzapur News: (Photo Social Media)

Mirzapur News: विंध्याचल थाना क्षेत्र के प्रयागराज हाईवे मार्ग पर अष्टभुजा टोल के पास सोमवार की रात स्कार्पियो में आग लग गई। झारखंड के श्रद्धालु महाकुंभ स्नान कर लौट रहे थे। विंध्याचल में अचानक स्कॉर्पियो में आग लगने पर सवार यात्रियों ने कूद कर जान बचाई। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने आग पर काबू पाया।

झारखंड पलामू से है श्रद्धालु

प्रयागराज में संगम स्नान कर भक्त विंध्याचल दर्शन करने आ रहे थे। मन्दिर से करीब 2 किलोमीटर पहले ही उनके वाहन में आग लग गई। आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड एवं पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे । आग पर काबू पाया गया।अष्टभुजा चौकी पुलिस ने स्कॉर्पियो को कब्जे में ले लिया। सड़क पर आग का गोला बने वाहन को देख आवागमन रोक दिया गया। आग पर काबू पाने के बाद यातायात सुचारू रूप से बहाल किया गया। झारखंड के पलामू जिला निवासी राकेश कुमार ने बताया कि प्रयागराज से कुंभ स्नान कर देवी दरबार में दर्शन पूजन करने के लिए आ रहे थे । अचानक स्कॉर्पियो में आग लग गई । हमारे पांच साथी सुरक्षित है। मौके पर विंध्याचल थाना पुलिस थाना प्रभारी अमित कुमार फायर ब्रिगेड प्रभारी अनिल प्रताप दल बल के साथ मौजूद रहे।

अधिकारी बोले सभी श्रद्धालु है सुरक्षित

अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने कहा कि," वाहन में शॉट शर्किट होने के कारण आग लग गया। पुलिस बल सहित फायर ब्रिगेड टीम ने तत्काल आग को बुझा दिया। स्कॉर्पियो वाहन में कुल 06 लोग सवार थे जिन्हें सकुशल बाहर निकाल लिया गया। सभी यात्री सुरक्षित है जिन्हें किसी भी प्रकार की कोई चोट नहीं है। सभी यात्रियों को सुरक्षित स्थान में सॉफ्ट कर दिया गया है। यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चल रहा है।मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था सम्बन्धित कोई समस्या नहीं है।

Tags:    

Similar News