Mirzapur: अनुप्रिया के रिपोर्ट कार्ड मांगने पर INDIA गठबंधन के प्रत्याशी ने दिया करारा जवाब
Mirzapur: इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी डॉ रमेश चंद्र बिंद ने अनुप्रिया पटेल पर पलटवार करते हुए कहा कि जहां तक बाहरी भीतरी का सवाल है यह बात स्थानीय जनता खुद कहती है। तंज कसते हुए कहा कि जनता उनसे खुद ही रिपोर्ट कार्ड ले लेगी।
Mirzapur News: लोकसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने नुक्कड़ सभा तेज कर दी है। इसी कड़ी में मिर्जापुर की सांसद और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कछवा बाजार में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए विपक्षियों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी का बिना नाम लिए कहा कि उनके पास कहने को कुछ नहीं होता है। वह कहते हैं अनुप्रिया पटेल बाहरी है, इसके अलावा 10 सालों में कुछ भी नही ढूंढ पाए। उन्होंने कहा कि 10 साल में हर घर को जोड़ने का मैंने काम किया। क्या आज भी बाहरी हूं। मैं खुले मंच से चुनौती दे रही हूं। वह इस बाहरी को आकर अपना रिपोर्ट कार्ड दिखा दें। क्या किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि मिर्जापुर अब किसी पहचान का मोहताज नहीं है। मिर्जापुर कोई पिछड़ा जिला नहीं है। वीआईपी जिला बन चुका है। यहां पर देश के प्रधानमंत्री प्रदेश के मुख्यमंत्री नहीं आते बल्कि फ्रांस के राष्ट्रपति तक आते हैं।
इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी ने किया पलटवार
इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी डॉ रमेश चंद्र बिंद ने अनुप्रिया पटेल पर पलटवार करते हुए कहा कि जहां तक बाहरी भीतरी का सवाल है यह बात स्थानीय जनता खुद कहती है। इसी बात को लेकर हमने कहा जिसको लोकसभा की भौगोलिक स्थिति के बारे में जानकारी न हो। जिसकी वजह से जिले का विकास न होना। सवाल मेरे रिपोर्ट कार्ड की है तो वह मेरा रिपोर्ट कार्ड क्या लेंगे। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जनता उनसे खुद ही रिपोर्ट कार्ड ले लेगी। जहां तक मेरे बारे में जानना चाहते है उनको बता दूं जब मैं विधायक था आजादी के बाद से दर्जनों गांव में सड़क की गंभीर समस्या थी। हमने मझवाँ विधानसभा के दर्जनों गांव में सड़क बनवाने का काम किया है। लगभग 3 हजार लोगों को सरकारी नौकरी, बैकलॉग भर्ती करवाने का काम किया। लोगों के मान सम्मान और स्वाभिमान के साथ सुख दुख में खड़ा रहने का काम किया। हमारे घर पर कोई भी व्यक्ति आधी रात को मदद के लिए आया। उसके मान सम्मान में कोई कमी नहीं रहने दिया।
अनुप्रिया पटेल से पूछा सवाल
प्रत्याशी डॉ रमेश चंद्र बिंद ने कहा कि वर्तमान सांसद दो बार से कैबिनेट मंत्री हैं। बोलती हैं मिर्जापुर वीआईपी जिला बन गया है। फ्रांस के राष्ट्रपति प्रधानमंत्री आते हैं। मैं पूछना चाहता हूं कि जिला मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूर दाती बंधवा,मगरदा गांव में जाने के लिए कोई संपर्क मार्ग नहीं है। पिछले 10 वर्षों से जिला मुख्यालय से जोड़ने के लिए कोई सड़क का निर्माण नहीं करवा पाई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री थी, कांग्रेस के शासनकाल में बीएचयू बरकछा बना बीएचयू में काफी जमीन खाली है स्वास्थ्य मंत्री थी वह जिले को एक एम्स दे सकती थी लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। मिर्जापुर की जैसे पहले हालत थी। वही हालत आज भी है। मिर्जापुर को लोगों ने केवल लूटने का काम किया। मिर्जापुर का शोषण किया है। पूरे क्षेत्र की जनता को धूप में खड़ा कर आवास के लिए फार्म भरवाने का काम किया लेकिन आज तक किसी को आवास नहीं मिला।