Mirzapur News: बिना परमिट के ओवरलोड़ सड़क पर दौड़ रहे 108 ट्रकों को किया सीज, पुलिस की निगरानी में 17 ट्रक गायब, केस दर्ज

Mirzapur News: दबंग वाहन स्वामियों द्वारा बिना अनुमति के अदलहाट स्थित एके एस बालू गिट्टी मंडी के पास पुलिस की निगरानी के बाद भी 17 ट्रकों को भगा दिया गया।

Report :  Brijendra Dubey
Update:2024-12-28 16:14 IST

without permit Police seizes 108 trucks- (Photo- Newstrack)

Mirzapur News: उत्तर प्रदेश के जनपद मिर्जापुर में बिना परमिट और ओवरलोड़ सड़क पर दौड़ रहे 108 ट्रकों को सीज किया गया। 17 ट्रक लेकर चालक भाग गए। इसमें से 7 को बरामद किया गया। लापरवाही के आरोप में एस आई मुनीम गुप्ता एवं हेड कांस्टेबल समर यादव को निलम्बित कर दिया गया। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही हैं। सीज ट्रकों को अदलहाट व अहरौरा थाना पुलिस की निगरानी में रखा गया था।

जानिए क्या है पूरा मामला

एसडीएम चुनार राजेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में खनिज, परिवहन, पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से अदलहाट व अहरौरा थाना क्षेत्र में अभियान चलाया। परमिट की अवधि समाप्त होने बाद भी परिवहन किया जा रहा था। कई वाहन ओवरलोड में पकड़ा गया। अभियान में 108 वाहन सीज किया गया।


दबंग वाहन स्वामियों द्वारा बिना अनुमति के अदलहाट स्थित एके एस बालू गिट्टी मंडी के पास पुलिस की निगरानी के बाद भी 17 ट्रकों को भगा दिया गया। जिसपर पुलिस ने बिना अनुमति ट्रक ले जाने पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में लगी है।

बिना अनुमति के गाड़ी ले जाने के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि कुल 17 वाहनों के खिलाफ बिना अनुमति के गाड़ी ले जाने के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिसमें से पुलिस के प्रयास से 7 वाहनों को अदलहाट थाने पर लाकर खड़ा कर दिया गया है। शेष 10 वाहनों को पुलिस द्वारा लाने का प्रयास किया जा रहा है। लापरवाही के आरोप में एसआई एवं हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है । मामला दर्ज कर ट्रक बरामदगी और फरार लोगों की तलाश की जा रही है।

Tags:    

Similar News