कैराना में बदमाशों ने फिर मांगी रंगदारी, व्‍यापारी को दिया 3 दिन 

Update:2016-07-11 11:13 IST

शामली: कैराना में पलायन पर राजनीति रुकने का नाम नहीं ले रही है। वहीं बेखौफ बदमाश एक के बाद एक व्यापारियों को अपना निशाना बना रहै हैं। घटना कैराना कोतवाली के विसातयान मोहल्ले की है। बाइक सवार तीन बदमाशों ने पहले तो सीमेंट व्यापारी की दुकान के बाहर खडें होकर हथियार प्रदर्शन किया और उसके बाद व्यापारी से एक लाख की फिरौती की मांगी।

बदमाशों ने व्यापारी को धमकी दी है कि अगर वह तीन दिन मे रंगदारी नहीं देता है तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे। बदमाशों की खुलेआम रंगदारी मांगने की घटना से एक बार फिर व्यापारी खौफ मे आ गए हैं।

क्‍या है मामला

-कैराना कोतवाली के विसातयान मोहल्ले में आरिफ की सीमेंट की दुकान है।

-सीमेंट व्यापारी आरिफ से रंगदारी मांगने मांगने का मामला सामने आया है।

-पीड़ित व्यापारी आरिफ ने बताया के वो अपने साथियो के साथ दुकान पर बैठा रुपए गिन रहा था।

-तभी बाइक सवार तीन बदमाशों ने धमकाते हुए रंगदारी की मांग की।

-बदमाशो ने एक लाख रुपये की रंगदारी की मांग करते हुए व्यापारी को तीन दिन का समय दिया है।

-पीड़ित सीमेंट व्यापारी ने कस्बे के व्यापारियो के साथ मिलकर कैराना कोतवाली में तहरीर दी है।

Tags:    

Similar News