सोती रही पुलिस, होती रही चोरी ! कोतवाली से 100 मीटर दूर बदमाशों ने लूटा घर

सीतापुर रोड पर कोतवाली देहात से करीब 100 मीटर की दूरी पर स्थित एक घर में बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने पहले

Update:2017-04-10 13:23 IST

हरदोई: सीतापुर रोड पर कोतवाली देहात से करीब 100 मीटर की दूरी पर स्थित एक घर में बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने पहले तो घर में मौजूद महिला और बेटे को पीटकर कमरे में बंद कर दिया। उसके बाद घर में लूटपाट की। ये सब कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर होता रहा ।

क्या है पूरा मामला ?

-कोतवाली देहात के मोहल्ला श्रीनगर निवासी दिगंबर गुप्ता उर्फ डमरु गुप्ता के घर में कुछ बदमाशों ने डाका डाला।

-दिगंबर गुप्ता शनिवार को अपने बड़े पुत्र घनश्याम गुप्ता के साथ बहू विदा कराने लखनऊ गए थे ।

-घर पर पत्नी निर्मला छोटा बेटा रवि श्याम गुप्ता और बेटी साक्षी गुप्ता थी।

-निर्मला गुप्ता के मुताबिक देर रात करीब 12:00 बजे चार बदमाश उनके घर में घुसे।-तीन बदमाश उस कमरे में घुसे जिसमें निर्मला गुप्ता अपने बच्चों के साथ लेटी थी।

-पहले तो बदमाशों ने निर्मला गुप्ता से कमरों की चाबी मांगी, चाबी न देने पर निर्मला को तमंचे की बट से पिटाई कर दी।

-इससे निर्मला गंभीर रुप से जख्मी हो गई । उसके बाद बदमाशों ने बेटे राधेश्याम गुप्ता के मुंह में तमंचा की नली डाल दी।

- यह देखकर निर्मला गुप्ता ने बदमाशों को चाबी दे दी । उसके बाद बदमाश सभी को कमरे में बंद करके दूसरे कमरों की चाबी से ताला खोल कर 70 हजार की नगदी और लाखों का जेवरात लूटकर घर से फरार हो गए।

घटना की जानकारी जब पुलिस को हुई तो रात में ही पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच की। उसके बाद निर्मला गुप्ता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली । बदमाशों का पता लगाने के लिए पुलिस तलाश में जुट गई है।

Similar News