बदमाशों ने की 1 करोड़ की लूट, व्यापारी समेत परिवार को बनाया बंधक

Update:2016-10-25 14:30 IST

मेरठः जानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पशु व्यापारी को बंधक बनाकर हथियारबंद बदमाशों ने एक करोड़ की डकैती डाली। परिवार को बंधक बनाकर करीब एक दर्जन बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश की, लेकिन बदमाशों का कोई पता नही चला। चार घंटे घर में रहे नकाबपोश बदमाशों ने परिवार के लोगों के साथ मारपीट की।

क्या है पूरा मामला?

-बागपत रोड स्थित रसूल पुर धौलड़ी में पशु व्यापारी आस मोहम्मद अपने परिवार के साथ रहता है।

-देर रात करीब एक दर्जन बदमाशों ने दीवार फांदकर परिवार को बंधक बना लिया।

-परिवार के लोगों ने बदमाशों का विरोध किया तो उनके साथ बदमाशों ने मारपीट की।

-करीब चार घंटे तक बदमाश घर में रहे और बेखौफ होकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया।

-परिवार के मुताबिक बदमाशों ने ढाई किलो सोना सोने के जेवर लूट लिए।

-वहीं अन्य चांदी की नगदी और अलमारी में रखे साढ़ सौलह लाख रूपए ले गए।

-बदमाशों ने उन्हे बंधक बनाए रखा जिसके बाद सुबह करीब साढे चार बजे वहां से फरार हो गए।

-बदमाशों के फरार होने के बाद किसी तरह से उन्होने अपने आप को मुक्त कराया।

-परिवार ने बंधक मुक्त होकर पुलिस को घटना की जानकारी दी।

-इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की।

-क्षेत्र में खुलेआम डकैती की वारदात से हडकंप मच गया है।

क्या कहते हैं थाना जानी एसओ रण सिंह?

-इस मामले की जांच की जा रही है।

-नकाबपोश बदमाशों ने डकैती, लूट की वारदात को अंजाम दिया है।

-सभी बदमाशों बंदूक और तंमचों से लैस थे।

क्या कहते हैं पीड़ित आस मौहम्मद?

-बदमाशों ने सबसे पहले उनके मोबाईल कब्जे मे ले लिए थे।

-सुबह जब वह फरार हुए तो मोबाइलों को वहीं फेंक कर चले गए।

 

Tags:    

Similar News