मिथिला रत्न प्रोफेसर Ramsevak Thakur ने खेसारी लाल पर दिया बयान भाग-2

उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री के खेसारी लाल यादव के वर्तमान स्थिति पर भी बयान दिया। रामसेवक ठाकुर ने वर्तमान में मैथिली इंडस्ट्री को किस सहारे की जरूरत है उसके बारे में भी बताया।

Report :  Network
Published By :  Ramkrishna Vajpei
Update:2022-05-11 18:39 IST

Newstrack के साथ खास बातचीत के दौरान उन्होने उनके समय में मिथिला इंडस्ट्री में क्या-क्या कठिनाई थी जिसकी भरपाई आज के समय में हो गई है या होनी चाहिए पर खुल के अपनी राय रखी। इसी इसी कड़ी में उन्होने ग्रामीण कीर्तन से मैथिली संगीतमय सफर तक के हर पहलू पर प्रकाश डाला जिससे मिथिला के नए कलाकारों को लाभ मिल सके। मिथिला मंच की शुरुआत हुई थी तो सांस्कृतिक तौर पर ज्यादा प्रस्तुत किया जाता था, लेकिन अभी के कलाकारों को देखे तो कहीं ना कहीं अश्लीलता छलकती है इसके ऊपर भी टिप्पणी किया। उनके द्वारा मैथिली स्टेज कॉमेडी से पूरे मिथिलांचल के लोगों को हंसाते हैं, उनके द्वारा किए जाने वाले व्यंग्य के आधार के बारे में भी बताया साथ ही उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री के खेसारी लाल यादव के वर्तमान स्थिति पर भी बयान दिया। प्रोफेसर रामसेवक ठाकुर ने वर्तमान में मैथिली इंडस्ट्री को किस सहारे की जरूरत है उसके बारे में भी बताया। इसी बातचीत के दौरान उन्होंने अपने द्वारा लिखे गए कुछ कविता कुछ गीत गाकर भी सुनाएं ।

Tags:    

Similar News