MLC Election 2023 in Jhansi: कड़ी सुरक्षा के बीच स्नातक एमएलसी में 75.86 प्रतिशत मतदान
MLC Election 2023 in Jhansi: आज 4:30 बजे तक 75 ' 86 सभी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 34495 मतदाताओं में से 26169 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
MLC Election 2023 in Jhansi: झाँसी इलाहाबाद खंड शिक्षक एमएलसी चुनाव के लिए आज कड़ी सुरक्षा के बीच शांति पूर्ण मतदान हुआ। आज चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशियों का भाग्य मत वीडियो में कैद हो गया। आज 4:30 बजे तक 75 ' 86 सभी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 34495 मतदाताओं में से 26169 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
इस सीट पर सबसे अधिक मतदान झाँसी जिले में हुआ। यहां पर 90 ,85 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। झाँसी जिले से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर बाबूलाल तिवारी चुनावी समर में उतरे हैं । इस चुनाव में 10 प्रत्याशी मैदान में थे लेकिन नाम वापसी के बाद डॉक्टर बाबूलाल तिवारी के समर्थन में अशोक राठौर चुनाव से हट गए, हालांकि मतपत्र में उनका नाम मौजूद रहा।
उन्होंने अलग से अपील कर बाबूलाल तिवारी को वोट देने का अनुरोध किया था। इस चुनाव में झांसी -इलाहाबाद मंडल के 10 जनपदों के शिक्षक मतदाताओं को शामिल किया गया है। इलाहाबाद जिले में 16803 में 11530 शिक्षकों ने वोट डाले वही कौशांबी में 1543 में से 1185, फतेहपुर जिले में 3254 में 2661, चित्रकूट जिले में 877में 781, बांदा जिले में 18 99 में 1611, हमीरपुर जिले में 1292 में 1122, महोबा जिले में 750 में 679, जालौन में 2433 में 1993 ,झांसी जिले में 4639 में 3694 तथा ललितपुर जिले में 1005 में 913 शिक्षकों ने वोट डाले। इस तरह 34495 मतदाताओं में से 26169 मतदाताओं ने वोट डाले। इस प्रकार रहा ।
इस तरह रहा जिलेवार मतदान का प्रतिशत
इलाहाबाद जिले में 68, 62, कौशांबी में 70,80, फतेहपुर 81 ,78 चित्रकूट 89 पॉइंट 05 बांदा जिले में 84,83 हमीरपुर में 86 , 84 महोबा 70, 92 झांसी 90.85 ललितपुर 75.6 की टोटल 75 , 86 प्रति शत।
एमएलसी चुनाव में अब 9 के बीच हुआ मुकाबला
झाँसी - इलाहाबाद खंड शिक्षक एमएलसी के लिए 9 प्रत्याशी मैदान में रहे इनमें लालमणि द्विवेदी निवासी प्रयागराज, डॉ हरिओम बादल निवासी घाट कोटरा मऊरानीपुर, डॉ सुरेश कुमार त्रिपाठी निवासी प्रयागराज, अशोक कुमार राठौर, उरई(बाबूलाल तिवारी को समर्थन दिया), जगदीश प्रसाद व्यास निवासी मौदहा हमीरपुर,इमरान अहमद निवासी जालौन, कांग्रेस से डॉक्टर प्रेमचंद यादव निवासी प्रयागराज, भाजपा से डॉक्टर बाबूलाल तिवारी निवासी झाँसी, उपेंद्र कुमार निवासी कानपुर, समाजवादी पार्टी से सुरेंद्र प्रताप सिंह पटेल निवासी प्रयागराज।
23 मतदान केंद्रों पर की गई थी कड़ी सुरक्षा
इलाहाबाद-झाँसी खण्ड शिक्षक निर्वाचन पद हेतु चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये जनपद के 16 थाना क्षेत्रों में 23 मतदान केन्द्रों पर 25 मतदेय स्थल बनाये गये है जिसमें 07 राजपत्रित अधिकारी, 22 प्रभारी निरीक्षक/निरीक्षक, 65 उप निरीक्षक , 53 मुख्य आरक्षी, 208 आरक्षी, 110 महिला आरक्षी तथा प्रत्येक बूथ पर आधा दर्जन पीएसी बल को लगाया गया है। इसके अतिरिक्त जोनल व सेक्टर प्रभारियों के साथ अतिरिक्त पुलिस बल को लगाया गया तथा 02 स्थानों पर पुलिस बल को रिर्जव रखा गया है। चुनाव उपरान्त मतदान पेटियों को सुरक्षित बुन्देलखण्ड महाविद्यालय के कोठारी हॉल में बने स्ट्रांग रूम में रखवाया जायेगा जिसकी सुरक्षा हेतु सशस्त्र गार्द सहित त्रिस्तरीय सुरक्षा के लिये लगातार 24/7 पुलिस बल की डयूटी लगायी गयी है। चुनाव में किसी भी प्रकार से बाधा डालने वाले खुराफाती तत्वों के विरूद्ध कडी कार्यवाही के सख्त निर्देश दिये गये है।
प्रेक्षक, कमिश्नर, डीआईजी, डीएम व एसएसपी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण
झांसी-इलाहाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन-2023 की मतदान प्रक्रिया जनपद झांसी के मतदान केंद्रों पर प्रातः 08:00 बजे से मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ हुई। मतदान प्रक्रिया के दौरान सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी रविंद्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने सर्वप्रथम आर्य कन्या डिग्री कॉलेज में बने मतदेय स्थल का निरीक्षण किया, वहां उन्होंने पुलिस बल की तैनाती के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं को देखा तथा मतदाताओं से कोविड-19 का पालन करते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। भ्रमण के दौरान जिला अधिकारी रविंद्र कुमार ने मतदाताओं से संवाद स्थापित किया।
झाँसी -इलाहाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन-2023 के मतदान को सुचिता,शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराया जाने के दिए प्रेषक एस वी एस रंगा राव IAS ने भी विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया और मतदान प्रक्रिया की व्यवस्थाओं को देखा। इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर सुश्री निधि बंसल, एसपी सिटी राधे श्याम, नगर मजिस्ट्रेट अंकुर श्रीवास्तव, अपार आयुक्त नगर निगम अमित कुमार सहित पुलिस बल व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।