MLC Election in Unnao: वोटर्स में दिखा उत्साह, जमकर हुई वोटिंग

MLC Election in Unnao: उन्नाव -कानपुर खंड निर्वाचन क्षेत्र के स्नातक एमएलसी व शिक्षक एमएलसी सीट पर सोमवार मतदान सम्पन्न हो गया है।

Report :  Naman Mishra
Update: 2023-01-30 17:43 GMT

 उन्नाव: वोटर्स में दिखा उत्साह, जमकर हुई वोटिंग

MLC Election in Unnao: उन्नाव -कानपुर खंड निर्वाचन क्षेत्र के स्नातक एमएलसी व शिक्षक एमएलसी सीट पर सोमवार मतदान सम्पन्न हो गया है। जनपद के 27 मतदेय स्थलों पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में मतदेय स्थल पर वोटर्स 'वोट की चोट' कर प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटी में कैद कर दिया है । 2 फरवरी को परिणाम आएंगे, जिसके बाद पता चलेगा कि वोटर्स ने 'जीत' का सेहरा किसके सिर बांधा है।

आपको बता दें कि उन्नाव में शिक्षक एमएलसी में 77.89 फीसदी मतदान व स्नातक एमएलसी में 44.53 फीसदी मतदान हुआ है। मतपेटियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में उन्नाव डीएम कार्यालय में जमा कराया गया है। जहां से खाकी के पहरे में कानपुर कमिश्नर कार्यालय के स्ट्रांग रूम में जमा कराया जाएगा।

डीएम अपूर्वा दुबे व एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना द्वारा चुनाव को शांतिपूर्ण महौल में संपन्न कराया

आपको बता दें डीएम अपूर्वा दुबे व एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना फील्ड पर रहकर मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर चुनाव को शांतिपूर्ण महौल में संपन्न कराया है। इसके अलावा एडीएम, एएसपी व एसडीएम भी केंद्रों का निरीक्षण कर मॉनिटरिंग करते रहे। बीजेपी ने स्नातक परास्नातक सीट से विधायक अरुण पाठक पर तीसरी बार विश्वास जताते हुए प्रत्याशी बनाया है। कानपुर के रहने वाले अरुण पाठक बीजेपी से मौजूदा एमएलसी हैं।

शिक्षक एमएलसी चुनाव सीट पर बीजेपी ने पहली बार उन्नाव के युवा बीजपी नेता वेणुरंजन भदौरिया पर बीजेपी ने दांव लगाते हुए एमएलसी प्रत्याशी बनाया है। वेणुरंजन का सीधा मुकाबला 5 बार से लागातर निर्दलीय विधायक कद्दावर शिक्षक नेता राजबहादुर सिंह चंदेल से माना जा रहा है। इसके अलावा निर्दलीय हेमराज गौर भी मैदान में मजबूती का दावा पेश कर रहे हैं। ऐसे में शिक्षक एमएलसी चुनाव काफी दिलचस्प रहेगा। वेणुरंजन भदौरिया बीजेपी में प्रदेश सह संयोजक- साहित्य एवं प्रचार समाग्री का दायित्व संभाल रहे हैं। एडीएम नरेंद्र सिंह ने बताया कि एमएलसी चुनाव संपन्न हो गया है। चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से कराया गया है।


Tags:    

Similar News