नोट बदलने के लिए बैंक पर उमड़ी भीड़, कैश न मिलने पर तोड़फोड़, लाठी चार्ज

सुबह से ही बैंक उपभोक्ताओं की भारी भीड़ जुटी। बैंक प्रबंधन ने स्थाई काउंटर को छोड़कर अलग से कोई काउंटर नहीं लगाया था, जिससे अव्यवस्था फैल गई। उपभोक्ताओं ने बैंक में तोड़फोड़ शुरू कर दी तो मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने लाठी चार्ज कर दिया।

Update:2016-11-11 19:01 IST

मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर में बैंकों पर नोट बदलने के दौरान पुलिस और पब्लिक में कई बार झड़प हुई। पंजाब नेशनल बैंक की एक शाखा पर पुलिस के बल प्रयोग में एक बच्ची घायल हो गई। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने बैंक में तोड़फोड़ के बाद सड़क पर निकल कर वाहनों में भी तोड़फोड़ की। हालात बिगड़ता देख पुलिस ने पहले हवाई फायरिंग की और उसके बाद भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया।

बैंक में तोड़फोड़

-थाना सिविल लाइन में पंजाब नैशनल बैंक की सुजडू चुंगी शाखा पर करेंसी बदलने के लिए शुक्रवार सुबह से ही बैंक उपभोक्ताओं की भारी भीड़ जुटी।

-बैंक प्रबंधन ने स्थाई काउंटर को छोड़कर अलग से कोई काउंटर नहीं लगाया था, जिससे अव्यवस्था फैल गई।

-उपभोक्ताओं ने बैंक में तोड़फोड़ शुरू कर दी तो मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने लाठी चार्ज कर दिया।

-लाठी चार्ज में एक बच्ची के गंभीर रूप से घायल होने के बाद भीड़ बेकाबू हो गई।

-सूचना मिलते ही आलाधिकारी भारी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए।

कैश की कमी

-बच्ची के सिर में लाठी लगी है। उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

-बैंक अधिकारी शशि कुमार जैन ने कहा कि कैस अभी नहीं आया है, इसलिए कैश की कमी है।

-उन्होंने कहा कि सब कुछ इतना अचानक हुआ कि बैंकों को समय नहीं मिला। सभी बैंकों में दिक्कत है।

-एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह ने कहा कि छोटे बैंक में भारी भीड़ से अव्यवस्था फैल गई।

-बच्ची को चोट लगने के बाद हालात थोड़े बिगड़ गए थे लेकिन अब लोग शांत हैं और बैंक कार्य चल रहा है। कोई गिरफ़्तारी नहीं हुई है।

आगे स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटोज...

 

Tags:    

Similar News