7 दिवसीय प्रवास पर कानपुर पहुंचे संघ प्रमुख, तैयार करेंगे आम चुनाव की रणनीति

प्रवास के दौरान वो लोकसभा चुनाव 2019 से पहले उत्तर प्रदेश की मौजूदा राजनीति को परखने का काम करेंगे। राजनैतिक गलियारे में मोहन भागवत के प्रवास के कई मायने निकाले जा रहे हैं। सभी विपक्षी दलों की नजर उनके प्रवास पर है। इस दौरान संघ प्रमुख बीजेपी के कई बड़े नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे और चुनावी चर्चा पर बात करेंगे।;

Update:2019-01-23 10:30 IST

कानपुर: संघ प्रमुख मोहन भागवत मंगलवार देर शाम कानपुर पहुंचे। मोहन भागवत 7 दिनों तक कानपुर के नारायणा इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवास करेंगे।

प्रवास के दौरान वो लोकसभा चुनाव 2019 से पहले उत्तर प्रदेश की मौजूदा राजनीति को परखने का काम करेंगे। राजनैतिक गलियारे में मोहन भागवत के प्रवास के कई मायने निकाले जा रहे हैं। सभी विपक्षी दलों की नजर उनके प्रवास पर है। इस दौरान संघ प्रमुख बीजेपी के कई बड़े नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे और चुनावी चर्चा पर बात करेंगे।

ये भी पढ़ें— ‘नेताजी’ की जयंती आज: PM मोदी लाल किले में ‘बोस’ संग्रहालय का करेंगे उद्घाटन

मंगलवार को मोहन भागवत अमौसी हवाई अड्डे पर उतरे। वहाँ से वो सड़क मार्ग से होते हुए नारायण कॉलेज पहुँचे। संघ प्रमुख के आगमन पर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है और वहा आने जाने वालों पर नजर रखी जा रही है। प्रवास के दौरान संघ प्रमुख कुछ चुनिंदा लोगो से ही मुलाकात करेंगे। कॉलेज परिसर के अंदर किसी जी भी एंट्री नही है। सबसे प्रान्त प्रचारक,क्षेत्रीय प्रचारक के साथ बैठक करके संघ के कार्यो की समीक्षा होगी।

ये भी पढ़ें— अमित शाह की तबियत बिगडी, झारग्राम की रैली रद्द

संघ प्रमुख मोहन भागवत को कानपुर की सरजमी से बेहद प्रेम है। वे कानपुर में प्रवास कर जीत की कई बार इबारत लिख चुके हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले भी संघ प्रमुख ने प्रवास कर ऐसा चुनावी खाखा तैयार किया था कि सपा,बसपा और कांग्रेस जैसी पार्टियों का सूफड़ा साफ़ हो गया था। इसके बाद 2017 विधानसभा चुनाव से ठीक पहले संघ प्रमुख ने प्रवास किया जीत का नक्शा तैयार किया जिसमें सपा की सरकार को उखाड़ फेका और प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी। अब 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले संघ प्रमुख मोहन भागवत कानपुर में प्रवास कर के कुछ नया करने वाले हैं।

ये भी पढ़ें— राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद प्रवासी भारतीय सम्मेलन का आज करेंगे समापन

2019 के लोकसभा चुनाव से पहले सपा-बसपा गठबंधन ने बीजेपी को सबसे ज्यादा परेशान किया है। जमीनी स्तर पर काम करने वाला संघ इस गठबंधन की बारीकियों को समझने का प्रयास कर रहा है। दरसल संघ भी इस बात को भलीभांति जनता है कि बीजेपी को दोबारा सत्ता में वापस आना है तो उत्तर प्रदेश जीतना जरूरी है। उत्तर प्रदेश चार प्रान्तों में बटा है कानपुर,अवध,काशी और गोरखपुर के प्रचारक और वरिष्ठ पदाधिकारियो की मौजूदगी रहेगी। चारो प्रान्तों के प्रचारकों से उनके क्षेत्र की वर्तमान स्थिति का जायजा संघ प्रमुख लेंगे।

Tags:    

Similar News