मुरादाबाद: रामगंगा नदी में नहाने गये छात्र की डूब कर मौत

बच्चे के डूबने कि खबर जब परिवार वालों को पता लगी तो वो नदी पर पहुंचे और पुलिस की मदद से नदी के पानी से बच्चे के शव को तलाश कर निकाला गया ।  मृतक छात्र का नाम अजीत था । छात्र की मौत से परिवार में शोक है । पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर परिजनों को सौंप दिया है।;

Update:2019-04-11 17:09 IST

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कटघर थाना इलाके में रामगंगा नदी में नहाने गये पांच छात्रों में से कक्षा छ: के एक छात्र की डूब कर मौत हो गयी। बच्चे पुल के नीचे नदी के पानी में खेल रहे थे। एक बच्चा अचानक गहरे पानी में डूब गया बच्चे को डूबता देख, साथी बच्चे डर कर भाग गये।

ये भी देखें: भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने कहा- टर्न लेती गेंदें रसेल की कमजोरी

बच्चे के डूबने कि खबर जब परिवार वालों को पता लगी तो वो नदी पर पहुंचे और पुलिस की मदद से नदी के पानी से बच्चे के शव को तलाश कर निकाला गया । मृतक छात्र का नाम अजीत था । छात्र की मौत से परिवार में शोक है । पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर परिजनों को सौंप दिया है।

Tags:    

Similar News