Hathras: व्हाट्सएप पर डीएम की डीपी लगाकर लोगों से कर रहा था चैट, पुलिस ने दबोचा

Hathras: मुरादाबाद का रहने वाला एक युवक हाथरस डीएम की डीपी व्हाट्सएप पर लगाकर लोगों से बात किया करता था, जिसका पता चलने पर पुलिस ने उसे दबोच लिया है।;

Report :  Network
Published By :  Shreya
Update:2022-05-13 15:41 IST

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार (फोटो- न्यूजट्रैक)

Hathras News Today: मुरादाबाद के थाना मझौला क्षेत्र (Majhaula Thana Chetra) का रहने वाला युवक हाथरस के जिलाधिकारी (Hathras DM) की फोटो अपने व्हाट्सएप प्रोफाइल (Whatsapp Profile) पर लगाकर लोगों से कर रहा चैट था। मामला संज्ञान में आने पर एसपी ने टीमों का गठन कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में थाना सादाबाद (Sadabad Thana Chetra) में मुकदमा दर्ज कराया गया है। अभियुक्त को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

27 अप्रैल 2022 को एक व्यक्ति द्वारा व्हाटसएप पर हाथरस के जिलाधिकारी रमेशरंजन (DM Ramesh Ranjan) की प्रोफाईल फोटो लगा कर लोगों से वॉट्सएप चैट की जा रही थी। इस बात की जानकारी जिलाधिकारी को हुई और फिर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार बैद्य द्वारा तत्काल मामले का संज्ञान लेते हुये चैट करने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सादाबाद पुलिस (Sadabad Police) व सर्विलांस टीम (Surveillance Team) को निर्देशित किया गया।

जिसके बाद पूरे मामले में जांच हुई और फिर थाना सादाबाद पुलिस द्वारा सर्विलांस की मदद से मिली जानकारी मिली कि व्हाटसएप नंबर का प्रयोग करने वाले मौहम्मद मुनाजिम पुत्र शाबिर हुसैन निवासी मकान नंबर 198/3 कोहिनूर तिराहा ख्वाजा नगर थाना मझौला जनपद मुरादाबाद द्वारा किया जा रहा था। 

जिसके सम्बन्ध में थाना सादाबाद पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियोग में नामजद आरोपी मौहम्मद मुनाजिम पुत्र शाबिर हुसैन को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

मुकदमा दर्ज कर की गई वैधानिक कार्रवाई

सीओ सादाबाद ब्रह्म सिंह (CO Brahm Singh) ने बताया कि 27 अप्रैल 2022 को एक व्यक्ति द्वारा जिलाधिकारी की नकली प्रोफाइल से जनपद के लोगों के नंबर पर चैट की जा रही थी। इस मामले का संज्ञान लेते हुए एसपी ने टीमों का गठन किया। व्हाट्सएप चैट करने वाले मोहम्मद मुनाज़िम निवासी मुरादाबाद को गिरफ्तार किया गया है। इसके विरुद्ध थाना सादाबाद में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News