Moradabad: त्योहारों को लेकर सुरक्षा चाक चौबंद , SDM और ADM ले रहे शहर का जायजा
Moradabad: त्योहारों को लेकर मुरादाबाद एडीएम और एडीएम लगातार दो पहिया वाहन पर घूमकर जिले भर में नजर बनाए हुए है और शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं।
Moradabad: त्योहारों के मद्देनजर रखते हुए जहां योगी सरकार (Yogi Government) सुरक्षा को लेकर चाकचौबंद व्यवस्था करने को प्रदेश के सभी जिलों के एसएसपी और डीएम को लगतार निर्देश दिए जा रहे हैं। आपको बता दें मुरादाबाद एडीएम (Moradabad SDM) लगातार दो पहिया वाहन पर जिले भर की सुरक्षा को लेकर नजर बनाए हुए है।
मुहर्रम के मद्देनजर हम खुद क्षेत्र में भृमण कर ले रहे जायजा: SDM
एसडीएम आलोक कुमार वर्मा (SDM Alok Kumar Burma) ने बताया कि मुहर्रम के मद्देनजर हम खुद क्षेत्र में भृमण कर जायज़ा ले रहे है। शहर में शांति व्यवस्था का माहौल कायम है।
दो पहिया वाहन पर एसडीएम और एडीएम ले रहे जायजा
आपको बता दें शहर के एसडीएम और एडीएम खुद दो पहिय्या वाहन पर सवार होकर शहर का जायज़ा ले रहे हैं। लकड़ी वालन एरिया यहां से बहुत बड़ा मातम का जलूस निकलता है। नवाब पूरा यहां से अतियाधिक मुहर्रम निकलते हैं। खासतौर से यह इलाके यहां की सड़कें गड्ढा मुक्त हो किसी भी तजियेदार को कोई परेशानी न हो ऐसी योगी सरकार की कोशिश है।