Moradabad: ऑनलाइन टेंडर प्रक्रिया के विरोध में बिलारी के ग्राम प्रधानों ने किया प्रदर्शन
Moradabad: जनपद के मंडलायुक्त कार्यालय पर आज भारी संख्या में ग्राम प्रधानों में एक साथ इकट्ठा होकर जिलाधिकारी सुरेंद्र कुमार सिंह से मिलने की गुहार को लेकर प्रदर्शन किया गया।
Moradabad: जनपद के मंडलायुक्त कार्यालय पर आज भारी संख्या में ग्राम प्रधानों में एक साथ इकट्ठा होकर जिलाधिकारी सुरेंद्र कुमार सिंह (District Magistrate Surendra Kumar Singh) से मिलने की गुहार को लेकर प्रदर्शन किया गया। दरअसल जानकारी के मुताबिक ग्राम प्रधान अपनी समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन देने के लिए पहुंचे थे, लेकिन जिलाधिकारी द्वारा जनपद की विकास कार्यों की समीक्षा की बैठक में मौजूद थे।
ऑनलाइन टेंडर प्रक्रिया के विरोध में प्रदर्शन
वहीं, ग्राम प्रधानों ने एक साथ इकट्ठा होकर ऑनलाइन टेंडर प्रक्रिया के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया और साथ ही ऑनलाइन टेंडर प्रक्रिया को निरस्त करने की मांग मुरादाबाद जनपद में जिलाधिकारी सुरेंद्र कुमार सिंह से लगाई है, ग्राम प्रधानों का कहना है लगातार जो विकास कार्य उनके द्वारा गांव में किए जा सकते हैं वह कोई भी ठेकेदार नहीं करा सकता जिसको लेकर आज सभी ने एक साथ इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया है और अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा है।
वहीं, जब ग्राम प्रधान पति से जानकारी की गई तो ग्राम प्रधान पति के द्वारा बताया गया आज अखिल भारतीय ग्राम प्रधान संगठन के बैनर तले प्रदर्शन किया जा रहा है और ऑनलाइन टेंडर प्रक्रिया का विरोध जताया जा रहा है जिसके विरोध में सभी ग्राम प्रधानों के द्वारा एक साथ इकट्ठा होकर जिलाधिकारी से मिलने के लिए आए हैं और अपनी समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे।