Moradabad: पार्सल के नाम पर ऑनलाइन ठगी, युवती के खाते से लूटे 10 हजार रुपये
Moradabad: पीरजाता के मुमताज कमाल की पुत्री सुमैया से पार्सल के नाम से उसके खाते से 10 हजार रुपये कट गए। युवती ने ठगी के मामले में पुलिस के शिकायत कर दी है।
Moradabad: ठगी करने वाले गिरोह लोगों को बेवकूफ बनाकर धन ऐंठते रहते हैं। इनका एक तरीका पुराना होता है तो यह ठगी (online fraud) का नया तरीका खोज निकालते हैं। अब इन्होंने पार्सल और कोरियर आने के नाम पर ठगने की नई तरकीब निकाली है और इसका शिकार हुई है पीरजादा में रहने वाली सुमैया खानम। पांच रुपये के नाम पर युवती से 10 हजार रुपये ठग लिए गए।
ऑनलाइन ठगी का बढ़ता जा रहा है जाल
ऑनलाइन सेवाओं के साथ ऑनलाइन ठगी (online fraud) का धंधा भी तेजी से पनप रहा है। कभी टावर लगाने के नाम पर, कभी लोन देने, कभी प्रसिद्ध कंपनियों की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर डिजिटल माध्यमों पर ठगों का जाल फैला हुआ है। सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म अपने लोगों को फंसाने के लिए तमाम प्रलोभन देते हुए विज्ञापन पोस्ट करते रहते हैं। इसके अलावा बैंक खाते की जानकारी लेने के लिए यह लोग मैनेजर बनकर फोन करते हैं और खाता बंद होने की जानकारी देकर तमाम गोपनीय जानकारी हासिल करके धन हड़प लेते हैं। नौकरी का पासवर्ड गलती से चले जाने का बहाना बनाकर भी यह लोगों से ओटीपी मालूम करते हैं। हालांकि सरकारें और पुलिस इनसे निपटने के लिए तैयार है, लेकिन इनपर अंकुश नहीं लग रहा है।
सुमैया से दस हजार की ठगी
पीरजाता (Peerjata) के मुमताज कमाल की पुत्री सुमैया का कोटक महिंद्रा बैंक में खाता है। उसे शनिवार को फोन आया कि आपका पार्सल आया है जिसके लिए हमने आपको एक लिंक भेजा जिस पर पांच रुपये भुगतान कर दीजिए। सुमैया ने लिंक के खोलकर रुपये भेजे तो उसके खाते से 10 हजार रुपये कट गए। बैंक का मैसेज पढ़ते ही उसने बैंक से जानकारी ली तो पता चला कि उसके साथ ठगी की गई है।
युवती ने आरोपी का फोन नंबर देते रिपोर्ट कराई दर्ज
युवती सुमैया ने थाना कटघर (Thana Katghar) जाकर आरोपी का फोन नंबर देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराने को तहरीर दी है। बैंक को घटना से अवगत कराते हुए खाता से धन ट्रांसफर की जानकारी ली गई है। जानकारों का कहना है कि जिन्हें जानते नहीं हैं उनकी बातों पर विश्वास नहीं करके और लालच व प्रलोभन से दूर रहकर ठगी से बचा जा सकता है।