Moradabad: कमरे में पंखे से लटका मिला महिला का शव, परिवार में मची चीख-पुकार

Moradabad: जनपद के मझोला थाना क्षेत्र में एक महिला घर के अंदर कमरे में पंखे से लटकी हुई पाई गई। परिजनों ने जैसे ही महिला को फंदे पर लटका देखा उनकी चीख-पुकार निकल गई।

Report :  Shahnawaz
Update:2022-06-12 17:23 IST

Moradabad: कमरे में पंखे से लटका मिला महिला का शव। (Social Media)

Moradabad: जनपद के मझोला थाना क्षेत्र (Majhola police station area) की चौकी जयंतीपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक महिला घर के अंदर कमरे में पंखे से लटकी हुई पाई गई। परिजनों ने जैसे ही महिला को फंदे पर लटका देखा उनकी चीख-पुकार निकल गई। चीख पुकार सुन आसपास के लोग मौके पर आ गए और भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई और महिला की मौत की सूचना पुलिस दी गई।

महिला कमरे में ही पंखे पर लटकी हुई: परिजन

पुलिस को सूचना दी गई थी कि एक महिला की मौत हो गई है और उसकी बेटी का अपहरण कर लिया गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन और मझोला की पुलिस ने जब पूछताछ की तो परिजनों ने बताया कि बेटी के अपहरण की सूचना गलत है। बेटी मौके पर ही मौजूद थी। पुलिस के मुताबिक परिजनों ने पुलिस को बताया कि महिला कमरे में ही पंखे पर लटकी हुई थी जिसको कुछ लोगों की सहायता से नीचे उतारा गया और मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मैनाठेर थाना क्षेत्र के आठ लड़कों से मेरी पत्नी का हुआ था झगड़ा

मृतक महिला रजिया के पति जहीर ने बताया कि हम काम पर थे तभी पड़ोसन का फोन आया और जैसे ही मैंने घर पर आकर देखा तो घर में सब उल्टा सीधा पड़ा था और मेरी पत्नी मरी पड़ी थी। 8 दिन पूर्व मेरी पत्नी का मैनाठेर थाना क्षेत्र के आठ लड़कों से झगड़ा हुआ था। पुलिस मे मृतका के पति के बयान पर जांच शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News