यूपी पुलिस की शर्मनाक हरकत, रातभर खुले आसमान के नीचे अखबार से ढककर रखी मां-बेटी की लाश
अमेठी: जगदीशपुर कोतवाली से यूपी पुलिस को शर्मसार करती हुई तस्वीर सामनें आई है। सोमवार को कोतवाली क्षेत्र में मां और उसकी दुधमुंही बेटी की लाश झाड़ियों में पाई गई थी। पुलिस एक्सीडेंट बताकर शिनाख़्त के लिए लाश को कोतवाली ले आई थी और रात भर लाश को अखबार से ढक कर खुले आसमान के नीचे छोड़ रखा था।
यह भी पढ़ें: 6 प्राचीन मानव निर्मित संरचनाएं जिनको आप आज भी कर सकते हैं एक्सप्लोर
हैरत की बात ये है कि जिस कोतवाली का ये मामला है वो कोतवाली योगी सरकार के मंत्री सुरेश पासी की विधानसभा क्षेत्र में है। ऐसे में बड़ा सवाल ये है जब मंत्री के इलाके की पुलिस इस तरह लापरवाह है तो पूरे ज़िले की पुलिस का क्या आलम होगा अंदाजा लगाया जा सकता है।
सोमवार को जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र की झाड़ी में मिली थी मां-बेटी की लाश
पुलिस के अनुसार सोमवार को स्थानीय थाना क्षेत्र के मटियारी गांव निवासी अनिल कुमार अपनी दो वर्षीय पुत्री शर्मिला और पत्नी सुनीता को बाइक से अस्पताल इलाज के लिये लेकर जा रहा था। वो रानीगंज के प्रेमगढ़ गाव के पास पहुंचा ही था कि रास्ते में गड्ढ़े में फंस कर बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई।
यह भी पढ़ें: LIVE: कुछ देर में द. कोरिया की प्रथम महिला संग दीपोत्सव 2018 में पहुंचेंगे CM योगी
गंभीर चोट आनें से सुनीता और उसकी पुत्री की मौत हो गयी, जबकि पति बाल-बाल बच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया था। मजे की बात ये है हादसे की जो कहानी पुलिस नें बयां की ठीक वही कहानी मृतका का पति भी बयां कर रहा है। जिससे दाल में काला नजर आ रहा।
मायके वालों नें लगाया हत्या का आरोप, पुलिस पर सुलह का दबाव बनानें की कही बात
उधर मृतका के मायके वालों नें आरोप लगाया है कि पति अनिल कुमार दूसरी पत्नी को रखे हुए है। इस कारण उसने मृतका और बच्ची की हत्या कर लाश को ठिकाने लगाने के लिए झाड़ी में फेंक दिया था। जब उन्हें सूचना लगी तो वो थाने पर आए, यहां उन्होंने तहरीर दी। पुलिस नें उन्हें फटकार कर भगा दिया और सुलह का दबाव बनाया।
यह भी पढ़ें: CM योगी का ऐलान: गाजियाबाद में बने देश का सबसे बड़ा स्टेडियम
यही नहीं पुलिस इस कद्र निर्दयता पूर्ण व्यवहार पर उतर आई कि रात भर कोतवाली परिसर में खुले आसमान के नीचे अखबार से ढक कर मां-बेटी की लाश को रखखे रखा। मर्च्युरी में लाश को भेजना भी गवारा नहीं समझा। जबकि परिजन बताते हैं कि वो शाम 5 बजे यहां पहुंच गए थे।
PM रिपोर्ट के आनें के बाद साफ होगी स्थित: एसपी
इस बाबत एसपी अमेठी नें बताया कि प्रथम दृष्या मामला सड़क दुर्घटना का नजर आ रहा है। लाश को कब्जे में ले लिया गया है। वैसे सही स्थित का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आनें के बाद ही हो सकेगा। हां परिजनों को कोई आपत्ति है तो वो तहरीर दें और रिपोर्ट आनें के बाद अवाश्यक कार्यवाई की जाएगी।