अन्नकूट के दिन सजा मां अन्नपूर्णा का दरबार, इतने व्यंजनों का लगा भोग

वाराणसी बाबा विश्वनाथ की नगरी कही जाती है जहाँ पार्वती स्वरुप में माता अन्नपूर्णा विराजमान है। पुराणों की माने तो माता के दरबार में खुद बाबा विश्वनाथ ने भी जगत के भरण पोषण के लिये भिक्षा मांगी थी।

Update:2020-11-15 18:08 IST
अन्नकूट के दिन सजा मां अन्नपूर्णा का दरबार, इतने व्यंजनों का लगा भोग (Photo by social media)

वाराणसी: दीपावली के दूसरे दिन बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में पार्वती स्वरूपा माता अन्नपूर्णा के दरबार में अन्नकूट सजाया गया। इस दौरान माता का भव्य श्रृंगार किया गया जिसे देखने के लिये मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। मान्यताओं के अनुसार आज के दिन बाबा विश्वनाथ ने माता से जगत के भरण पोषण के लिये भिक्षा मांगी थी। लिहाजा आज माता का 56 प्रकार के भोगों से श्रृंगार होता है और कहा ये भी जाता है कि आज जो भक्त माता का दर्शन करता है पूरे साल उसका घर धन वैभव से पूर्ण रहता है।

ये भी पढ़ें:बेटियों को 68 लाख मिलेंगे: मोदी सरकार दे रही बड़ा तोहफा, निकाली ये स्कीम

varanasi-matter (Photo by social media)

अन्नकूट को लेकर ये है मान्यता

गौरतलब है कि वाराणसी बाबा विश्वनाथ की नगरी कही जाती है जहाँ पार्वती स्वरुप में माता अन्नपूर्णा विराजमान है। पुराणों की माने तो माता के दरबार में खुद बाबा विश्वनाथ ने भी जगत के भरण पोषण के लिये भिक्षा मांगी थी। तभी तो माता के इस दरबार में आने वाले हर भक्त के पूरे साल के भरणपोषण का जिम्मा माँ के हवाले रहता है।

varanasi-matter (Photo by social media)

ये भी पढ़ें:हजारों मौतों से दहला देश: नहीं रुक रहा महामारी का कहर, तेजी से बढ़ता जा रहा

छप्पनभोग से सजता है मां का दरबार

दीपावली की सुबह माता का दिव्य श्रृंगार होता है। इस दौरान 56 प्रकार के व्यंजनों से मां के दरबार में अन्नकूट सजता है। अन्नकूट को देखने के लिए हर साल काफी भीड़ उमड़ती है, हालांकि इस साल कोरोना की वजह से सीमित संख्या में लोग पहुंचे।

varanasi-matter (Photo by social media)

रिपोर्ट- आशुतोष सिंह

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News