मोबाईल के लिए मां ने बच्चे को बेचा, कहा-अच्छी परवरिश के लिए दिया

Update:2016-05-10 10:45 IST

फैजाबादः नगर कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने अपने डेढ़ साल के बच्चे को 5 हजार में बेच दिया। मोबाईल और बैग खरीदने के लिए उसने बच्चे को बेचा था। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने बच्चे को ढूंढ कर उन्हें सौंप दिया है।

क्या है पूरा मामला?

-हौसिला नगर कालोनी में कमील फैमिली रहती है।

-कमील ने अपने बेटी रीना की शादी आजमगढ़ के विक्टर के साथ की थी।

-आपसी अनबन के चलते पति–पत्नी दो साल से अलग रह रहे हैं।

यह भी पढ़ें...15 साल की लड़की बोली- हाथ-पैर पकड़ मां पड़ोसी से करवाती थी मेरा रेप

-रीना अपने मायके में रहती है।

-रविवार दोपहर को रीला अपने बच्चे के साथ गायब हो गई।

-खोजबीन के बाद शाम चार बजे रीना मिली लेकिन बच्चे के बारे में कुछ नहीं बताया।

-इसके बाद कमील बेटे के साथ कोतवाली जाकर शिकायत की।

-पुलिस ने रीना की निशानदेही पर लखनऊ से बच्चे को बरामद किया।

क्या कहती है पुलिस?

-रीना ने मोबाईल और बैग खरिदने के लिए बच्चे को 5 हजार में बेच दिया था।

-रीना की मानसिक हालत ठीक नहीं लग रही हैं।

-फैमिली की ओर से शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

-बच्चा फैमिली के हवाले कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें...सुसाइड नोट ने खोला राज, सौतेली मां के उत्पीड़न से था परेशान

क्या कहती है बच्चे की मां?

-बच्चे की अच्छी परवरिश के लिए एक आदमी को दिया था।

-बेटे को बेचने का इल्जाम गलत है।

-फैमिली बेटे की परवरिश नहीं कर पा रही थी।

Tags:    

Similar News