GOOD NEWS: 'मोगली गर्ल' है जौनपुर की 'अलीजा', परिवार से बिछड़ गई थी 13 महीने पहले

Update: 2017-04-09 04:31 GMT

बहराइच: पिछले दो दिनों से मीडिया में 'मोगली गर्ल' के नाम से सुर्खियों में रही कतर्निया जंगल में बंदरों से छुड़ाकर लाई गई लड़की के परिजनों का पता चल गया है। शनिवार के दिन जब 'मोगली गर्ल' बहराइच से लखनऊ भेज दी गई, तो उसके परिजन एकदम सादे लिबास में बहराइच जिला चिकित्सालय में सीएमएस से मिलने पहुंचे। यह दोनों व्यक्ति खुद को उसके रिश्तेदार बता रहे थे।

यह भी पढ़ें: THE JUNGLE BOOK: अब तक फिक्शन में दिखा था जो मोगली, मिल गई वो रियल में

-दोनों लोगों ने इस लड़की के नाना व चाचा होने का दावा करते हुए इसकी गुमशुदगी की जानकारी दी।

-उन्होंने बताया कि वो इसके चाचा और नाना हैं।

-यह लोग मुंगरा बादशाहपुर जिला जौनपुर (यू.पी) के रहने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: नवाबों के शहर लखनऊ आई ‘मोगली गर्ल, मिला ये नया नाम, विदाई में नम हुईं बहराइच की आंखें

आगे की स्लाइड में जानिए क्या है इस लड़की का असली नाम

-इन्होंने अपनी लड़की की गुमशुदगी की सूचना जौनपुर में पुलिस को दी है कि ये लड़की पिछले 13 माह से गायब है।

-इसको ढूंढने के लिए फोटो लगे गुमशुदगी के पमप्लेट व उसकी फोटो भी दिखाई है।

-उन्होंने बताया कि इसका घर का नाम अलीजा है और यह बोल नहीं पाती है।

-इनके बताए अनुसार व दिखाए गए साक्ष्यों को विश्वसनीय मानते हुए डॉक्टरों ने इन्हें लखनऊ निर्वाण संस्थान भेज दिया है।

-जहां वो इसे पहचान कर अपने साथ ले जा सके।

आगे की स्लाइड में देखिए डॉक्टर से बात करते हुए परिजनों की फोटो

Tags:    

Similar News