योगी सरकार का नया फरमान, अब इस गाड़ी से चलेंगे मुलायम
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के राज में पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं। पिछले एक हफ्ते में एक के बाद एक उनको 3 बड़े झटके लगे हैं।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के राज में पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं। पिछले एक हफ्ते में एक के बाद एक उनको 3 बड़े झटके लगे हैं।
सरकार की ओर से उन्हें सबसे नया झटका लग्जरी कार को लेकर लगा है क्योंकि राज्य संपत्ति विभाग से उनको मर्सिडीज एसयूवी मिली हुई थी, लेकिन महंगी सर्विस के कारण यह लग्जरी कार अब उनसे दूर हो जाएगी।
ये भी पढ़ें...लखनऊः UP सम्पत्ति विभाग ने विक्रमादित्य मार्ग स्थित लोहिया ट्रस्ट का बंगला खाली कराया
बता दें कि हाल में मुलायम सिंह की मर्सिडीज कार में कुछ टेक्निकल खराबी आ गई थी। इस गाड़ी के मरम्मत में 26 लाख रुपए का बजट बना है। जिसको लेकर राज्य संपत्ति और सुरक्षा शाखा विभाग एक दूसरे को पत्र लिख रहे हैं।
वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों ही विभागों के पास मुलायम सिंह यादव की गाड़ी सर्विस कराने का बजट नहीं है। ऐसे में माना जा रहा है कि राज्य सरकार मुलायम सिंह यादव को बजट टोयोटा प्राडो गाड़ी उपलब्ध करा सकती है। फिलहाल मुलायम सिंह यादव बीएमडब्लू की कार का इस्तेमाल कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें...बिजली के बढ़े हुए दामों के विरोध में समाजवादी पार्टी का लालटेन जुलूस
पहले ही छिनी जा चुकी है लोहिया ट्रस्ट की बिल्डिंग
मालूम हो कि हाल ही में योगी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मुलायम परिवार से लोहिया ट्रस्ट की बिल्डिंग छीन ली है। राज्य संपत्ति विभाग ने विक्रमादित्य मार्ग पर स्थित लोहिया ट्रस्ट का बंगला खाली करा लिया है।
बता दें कि मुलायम सिंह यादव ट्रस्ट के अध्यक्ष और शिवपाल सिंह यादव सचिव हैं। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और कई शीर्ष नेता ट्रस्ट के सदस्य हैं।
वहीं प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि परिवार में अभी भी एकता की गुंजाइश है।
इसके बाद से अटकल लगाए जा रहे हैं कि शिवपाल यादव समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। साथ ही शिवपाल ने कहा कि कुछ षड्यंत्रकारी लोग परिवार को एक होने नहीं देना चाह रहे हैं। शिवपाल यादव का इशारा आज़म खान की तरफ है।
ये भी पढ़ें... शिवपाल यादव ने ‘प्रसपा’ के समाजवादी पार्टी में विलय की खबरों पर दिया ये बड़ा बयान