प्रतापगढ़: निकले थे सब्जी खरीदने तभी बाइक सवार बदमाशों ने उतारा मौत के घाट

एसपी एस आनंद ने बताया कि जेल का हेडवार्डन सब्जी लेने क्रॉसिंग के पास गया था। वहां बदमाशों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। जेल के भीतर से लेकर मृतक के गांव तक सुरागरसी की जा रही है।

Update:2018-12-27 19:48 IST

प्रतापगढ़: यहां बेख़ौफ़ बदमाशों द्वारा दिनदहाड़े खाकी पर हमला करने का मामला सामने आया है। इस घटना से इलाके में हडकम्प मच गया। इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर एएसपी घटनास्थल पहुंचे तो एसपी जेल पहुंचकर पूछताछ करने लगे। हालांकि अभी हत्या की वजह साफ नहीं हो पाई।

वह सब्जी खरीदने जेल से बाहर निकले थे तभी...

लखनऊ के नगराम थाना क्षेत्र के पूरे अहिया निगोहा निवासी हरि नारायन त्रिवेदी (55) प्रतापगढ़ जिला जेल में हेडवार्डेन के पद पर तैनात थे। दो दिन के अवकाश के बाद गुरुवार को ही वह घर से आए थे। दिन में करीब सवा तीन बजे वह सब्जी खरीदने जेल से बाहर निकले। जेल रोड क्रॉसिंग से कुछ कदम पूरब दिशा में मछली की दुकान के पास सड़क पर लगे ठेले के बगल खड़े होकर वह सब्जी खरीद रहे थे।

ये भी पढ़ें— वह दिन दूर नहीं जब जनता नया प्रधानमंत्री चुनेगी और भाजपा के कुशासन से मुक्ति मिलेगी: अखिलेश

इसी बीच रेलवे क्रॉसिंग की ओर से काले रंग की पल्सर बाइक से दो बदमाश पहुंचे। पीछे बैठे बदमाश ने दोनों हाथ में पिस्टल निकाली और हरि नारायन पर ताबड़तोड़ तीन गोलियां मारीं। हरि नारायन गिर पड़े तो बदमाश पिस्टल लहराते हुए रखहा वाली रोड पर भाग निकले। कुछ कदम दूर जाते ही बदमाशों ने फिर दो राउंड हवाई फायरिंग की और तेजी से निकल गए।

फायरिंग देख आसपास के दुकानदार दुकानें छोड़कर भाग निकले

बदमाशों के जाने के बाद जुटी राहगीरों व स्थानीय लोगों की भीड़ ने वहां से गुजर रहे कार सवार को रोका और उसी पर बिठाकर हरि नारायन को जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जेल के हेडवार्डन की हत्या की खबर मिलते ही क्राइम ब्रांच की इंटेलिजेंस विंग व स्वॉट टीम के साथ एएसपी अवनीश मिश्र घटनास्थल पर पहुंच गए। घटनास्थल पर पुलिस को पिस्टल का एक खोखा भी मिला जिसके बारे में पुलिस पता लगा रही है।

ये भी पढ़ें— लोकसभा में तीन तलाक बिल पास, कांग्रेस ने किया वाॅकआउट

एसपी एस आनंद ने बताया कि जेल का हेडवार्डन सब्जी लेने क्रॉसिंग के पास गया था। वहां बदमाशों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। जेल के भीतर से लेकर मृतक के गांव तक सुरागरसी की जा रही है।

Tags:    

Similar News