ट्रिपल तलाक के खिलाफ मुस्लिम महिलाओं की आवाज बुलंद, बोलीं- शरीयत में दखल बर्दाश्त नहीं

ट्रिपल तलाक के खिलाफ आज मुस्लिम महिलाओं ने बुलंद आवाज के साथ इसका प्रदर्शन कीया।यहाँ छोटी छोटी मुस्लिम बच्चियां भी हाथ में तीन तलाक विरोधी तख्तियां लिए प्रदर्श में शामिल हैं।

Update:2018-03-18 16:09 IST

लखनऊ/कानपुर: ट्रिपल तलाक के खिलाफ आज मुस्लिम महिलाओं ने बुलंद आवाज के साथ इसका प्रदर्शन कीया।

राजधानी के टीले वाली मस्जिद पर हजारों की संख्या में मुस्लिम महिलाएं 'शरीयत में दखल बर्दाश्त नहीं' की तख्तियां हाथ में लेकर प्रदर्शन कर रही हैं।

यहाँ छोटी छोटी मुस्लिम बच्चियां भी हाथ में तीन तलाक विरोधी तख्तियां लिए प्रदर्श में शामिल हैं।

कुछ महिलाएं यहाँ तिरंगा लेकर तीन तलाक का प्रदर्शन कर रही हैं।

कानपुर में भी प्रदर्शन जारी

- तलाक बिल के खिलाफ रविवार को मुस्लिम बुर्कापोश महिलाओं ने खामोश रैली निकाली।

- यह रैली यतीमखाना चौराहा से निकल कर मुख्य मार्ग पर होते हुए हलीम इंटर चौराहे तक पहुंची।

- ख्वातीन के हाथों में तख्तियां थीं जिन पर लिखा था, ‘शरीयत हमारी पहचान है और ‘तीन तलाक बिल मंजूर नहीं।

जमाअत के मीडिया प्रभारी मोहम्मद अशफाक के मुताबिक महिलाएं तीन तलाक बिल का विरोध करती है। वो यह भी स्पष्ट कर चुकी हैं कि शरियत में किसी तरह का बदलाव नही चाहती हैं।

Similar News