मुजफ्फरनगर: ईद की नमाज को लेकर दो गुटों में झड़प, 10 घायल

मुजफ्फनगर में भोपा थाना क्षेत्र के एक गांव में ईद की नमाज को लेकर दो गुटों के बीच हुई झड़प में कम से कम 10 लोग घायल हो गए।;

Update:2019-06-06 11:50 IST

मुजफ्फरनगर: मुजफ्फनगर में भोपा थाना क्षेत्र के एक गांव में ईद की नमाज को लेकर दो गुटों के बीच हुई झड़प में कम से कम 10 लोग घायल हो गए।

ये भी देंखे:प्रफुल्ल पटेल ने पीएमएलए मामले में ईडी के सामने पेश होने के लिए दूसरी तारीख मांगी

अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि यह घटना बेहड़ा थ्रू गांव में बुधवार को हुई जब दो गुट नमाज पढ़ने को लेकर हुए विवाद के कारण आपस में भिड़ गए।

पुलिस ने बताया कि दोनों गुटों के लोगों ने एक-दूसरे को लाठियों से पीटा और पथराव किया।

ये भी देंखे:नई दिल्ली: मेट्रो की वॉयलेट लाइन पर सेवा प्रभावित

उन्होंने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया। एहतियात के तौर पर बड़ी संख्या में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।

(भाषा)

Tags:    

Similar News