Muzaffarnagar: भारी बारिश के कारण फसल नष्ट, किसानों ने योगी सरकार से की मुआवजे की मांग
Muzaffarnagar: जनपद में भी कई दिनों से हो रही बरसात में जिले के छोटे किसान की पूरी तरह बर्बाद हो गए हैं। इसको लेकर किसानों ने योगी सरकार से मुआवजे की मांग की है।
Muzaffarnagar: पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Western Uttar Pradesh) में लगातार बरसात होने के कारण किसानों को काफी नुक्सान हुआ है। वहीं, जनपद मुजफ्फरनगर में भी लगातार कई दिनों से हो रही बरसात का असर दिखाई देने लगा है, जिसमें जिले के छोटे किसान जोकि साग-सब्जी उगा कर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। उनकी फसल इस बारिश में पूरी तरह बर्बाद हो गई है जिसमें उन्हें अपने परिवार का पालन पोषण करने में इस संकट दिखाई दे रहा है।
ये मामला जनपद के काली नदी के पास की है, जहां छोटे-छोटे किसान अपने खेतों में गोभी, पालक, हरी मिर्च अन्य कई प्रकार की साग सब्जी उगाकर अपने परिवार का पालन पोषण करने का काम कई वर्षों से कर रहे हैं, लेकिन लगातार हो रही बरसात से उनकी फसलों में अत्यधिक पानी भर जाने से फसल पूरी तरह सड़ गई है। इसके कारण उनके सामने रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है।
बरसात में साग सब्जियां हुई नष्ट: छोटे किसान
छोटे किसानों का साफ-साफ कहना है कि लगातार साग सब्जी जैसे कि गोभी पालक, हरी मिर्च, बैंगन आदि अन्य कई सब्जियों को तैयार करने में कीटनाशक दवाइयों के अलावा अत्यधिक मेहनत भी करनी पड़ती है। लेकिन सब मेहनत और लागत इस बरसात में पूरी तरह खराब कर दी है, जिसमें अब उनकी लगी हुई लागत भी वसूल नहीं हो पाई। क्योंकि खेत में खड़ी साग सब्जियों की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई है, जिसमें उन्होंने योगी सरकार से मुआवजे की गुहार लगाई है।
न्यूज़ ट्रैक की टीम ने मुजफ्फरनगर के इस इलाके में पहुंचकर छोटे-छोटे किसानों की जब आपबीती सुनी तो यह मामला सामने आया वाकई किसानों की फसल पूरी तरह लगातार बरसात के कारण खराब हो गई है। अब देखने वाली बात यह होगी कि यहां पर कोई सरकार का नुमाइंदा इन छोटे किसानों के बीच पहुंचता है या नहीं।