Shravasti News: पीएम श्री विद्यालय विशुनापुर के छात्र-छात्राओं ने शैक्षिक भ्रमण कर लिया व्यावहारिक ज्ञान

Shravasti News: शैक्षणिक परिभ्रमण से छात्रों के अंदर बौद्धिक मानसिक और शारीरिक क्षमता का विकास होता है। कहा कि वर्तमान समय में बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ प्रायोगिक ज्ञान की भी आवश्यकता है।;

Update:2025-02-22 18:31 IST

पीएम श्री विद्यालय विशुनापुर के छात्र-छात्राओं ने शैक्षिक भ्रमण कर लिया व्यावहारिक ज्ञान (Photo- Social Media)

Shravasti News: जिले में कटरा श्रावस्ती पीएम श्री विद्यालय विशुनापुर के छात्र-छात्राओं ने शनिवार को एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण का आनंद उठाया। भ्रमण में बच्चों को

इकौना के जगतजीत इंटर कॉलेज में छात्राओं ने जीव विज्ञान लैब, रसायन लैव, भौतिक विज्ञान लैव का अवलोकन कर प्रैक्टिकल की जानकारी प्राप्त की।इस दौरान विज्ञान शिक्षक अरुण कुमार शुक्ला ने बच्चों को विज्ञान परक यंत्रों को अवलोकन कराया तथा यंत्रों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बच्चों ने सुझमदरशी यंत्र आदि का प्रयोग कर वैज्ञानिक विधि की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान प्रधानाचार्य घनश्याम ने बच्चों को शिक्षा से संबंधित जानकारी साझा की और कहा की जीवन में शिक्षा बहुत ही आवश्यक है बिना शिक्षा ग्रहण किये व्यक्ति पशु के समान होता है इसलिए शिक्षा ग्रहण के लिए हर तरह का प्रयत्न कर जीवन को शिक्षित बनाना चाहिए।


छात्रों ने किया शैक्षणिक परिभ्रमण

साथ ही कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं।शिक्षा का जीवन में बहुत बड़ा महत्व है। शैक्षणिक परिभ्रमण से छात्रों के अंदर बौद्धिक मानसिक और शारीरिक क्षमता का विकास होता है। कहा कि वर्तमान समय में बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ प्रायोगिक ज्ञान की भी आवश्यकता है। इसी कारण सरकार द्वारा भी मुख्यमंत्री दर्शन योजना का संचालन किया गया है।

इस दौरान जगतजीत इंटर कालेज इकौना के वरिष्ठ प्राध्यापक राम बिहारी बाजपेई ने बताया कि स्कूलों में शैक्षिक दौरे काफ़ी प्रचलित हैं, लेकिन उनमें से ज़्यादातर सिर्फ़ छात्रों पर केंद्रित होते हैं। उन्होंने बताया कि यह ध्यान रखना ज़रूरी है कि शैक्षिक दौरे सिर्फ़ बच्चों के लिए ही महत्वपूर्ण नहीं हैं, बल्कि शिक्षकों को ज़्यादा जानकारी हासिल करने और नए अनुभवों से सीखने के लिए भी प्रोत्साहित करते हैं। चुनने के लिए कई विकल्पों के साथ, शिक्षकों के लिए शैक्षिक दौरे देश के अधिकांश प्रतिष्ठित स्कूल टूर ऑपरेटरों के पास आसानी से उपलब्ध होते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के लिए शैक्षिक भ्रमण के अनेक लाभों को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता।

शैक्षिक भ्रमण से मिलता है मार्गदर्शन

छात्रों को सीखने और बेहतर बनाने के लिए शिक्षकों के लिए नवीन प्रथाओं और शिक्षण माध्यमों से जुड़ना महत्वपूर्ण है। कहा कि इससे शिक्षकों के लिए शैक्षिक भ्रमण से मार्गदर्शक के रूप में अपनी भूमिका में आगे बढ़ने में मदद मिलती हैं। जैसे वे कक्षा में उत्साह और नई ऊर्जा लाते हैं। साथ ही शिक्षा पर केंद्रित भ्रमण शिक्षकों को कक्षा को बाहरी दुनिया से जोड़ने का मौका देते हैं। यह सार्थक और प्रेरक तरीके से पाठ्यक्रम का निर्माण करते हुए क्षितिज का विस्तार करने में भी मदद करता है। इसके अलावा यात्रा करने वाले शिक्षक छात्रों को प्रेरित करते हैं, और उन्हें स्कूल परिसर से परे मौजूद दुनिया को समझने में मदद मिलती हैं।


शैक्षिक पर्यटन की योजना

इसके अलावा शैक्षिक यात्राओं का एक अतिरिक्त लाभ यह है कि वे शिक्षकों को अन्य समान विचारधारा वाले शिक्षकों से मिलने, कहानियाँ साझा करने और इस प्रक्रिया में बहुत कुछ हासिल करने का मौका मिलता हैं। साथ ही शिक्षकों को अपनी प्रोफ़ाइल बनाने, साथी सहकर्मियों से सीखने और साथियों और छात्रों के बीच अपनी स्थिति बनाने का भी मौका देता है और स्कूल यात्रा क्षेत्र में वर्षों के अनुभव के साथ, हम छात्रों और शिक्षकों के लिए किफायती कीमतों पर शैक्षिक पर्यटन की योजना बनाने में आसानी होती हैं एवं उन्हें व्यवस्थित कर सकते हैं और संचालित कर सकते हैं।जो शिक्षण कार्य में रोचक और ज्ञानवर्धक होता है।इस मौके पर श्रीनिवास तिवारी, धर्मेंद्र कुमार मिश्रा, विवेक कुमार पटेल समेत अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News