Muzaffarnagar News: मंत्री कपिल देव अग्रवाल बोले, स्वामी प्रसाद मौर्य की मति काम नहीं कर रही
Muzaffarnagar News: स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने स्वामी प्रसाद मौर्या पर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि मुझे लगता है स्वामी प्रसाद मौर्य की मति काम नहीं कर रही है।
Muzaffarnagar News: सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के द्वारा राम चरित्र मानस पर दिए गए विवादित बयान को लेकर उत्तर प्रदेश की राजनीति भी गर्मा गई है। जिसको लेकर शनिवार को मुजफ्फरनगर जनपद में उत्तर प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने स्वामी प्रसाद मौर्या पर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि मुझे लगता है स्वामी प्रसाद मौर्य की मति काम नहीं कर रही है।
जनता ने भारतीय जनता पार्टी को दिया अपना आशीर्वाद - राज्य मंत्री कपिल देव
दरअसल आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की 5 सीटों पर हुए एमएलसी चुनाव में बीजेपी द्वारा 4 सीटें जीतने के बाद आज मुजफ्फरनगर जनपद में उत्तर प्रदेश के स्वतंत्रता राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मीडिया से रूबरू होकर कहां की एमएलसी चुनाव में भाजपा ने 5 में से 4 सीटें जीती है जिससे यह साबित होता है कि जनता ने भारतीय जनता पार्टी को अपना आशीर्वाद देने का काम किया है। कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि वहीं दूसरी ओर अखिलेश यादव ने जिस प्रकार से अपनी पार्टी का राष्ट्रीय महामंत्री बनाकर स्वामी प्रसाद मौर्य को अपना आशीर्वाद दिया है उसी तरह से ये वोट की चोट है।
पीएम और सीएम के कार्यों पर जनता ने लगाया मोहर
स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल की माने तो देखिए बहुत ही प्रसन्नता और उल्लास का विषय है देखिए भारतीय जनता पार्टी 5 में से 4 एमएलसी सीटें जीती है और एक ही व्यक्ति है जो 1 सीट जीते हैं वह भी निर्दलीय है यानी जनता ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी उनकी कार्यशैली उनके काम करने का ढंग व जनता में उनकी सक्रियता पर मोहर लगाने का काम किया है दूसरी ओर एक और पक्ष जहां जनता ने भारतीय जनता पार्टी को आशीर्वाद देने का काम किया है। दूसरी ओर अखिलेश यादव जो समाजवादी पार्टी के नेता है जो पूर्व में मुख्यमंत्री रहे उत्तर प्रदेश के उन्होंने जिस प्रकार से स्वामी प्रसाद मौर्य को अपना आशीर्वाद दे के जिस तरह से राष्ट्रीय महामंत्री बनाया और जिस प्रकार से स्वामी प्रसाद मौर्य जी ने राम चरित्र मानस पर अलग-अलग तरह से टिप्पणी करने का काम किया, समाज को भ्रमित करने का काम किया समाज को तोड़ने का काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य है इस तरह की टिप्पणी करके किसी ना किसी रूप में समाज में विध्वंस पैदा करना चाहते हैं। मुझको लगता है कि श्री राम चरित्र मानस की एक चौपाई है, 'क जागो प्रभु दारुण दुख देही, ताकि मति पहले हललेई।' उन्होंने इस चौपाई का मतलब स्वामी प्रसाद मौर्य पर जोड़ते हुए कहा कि मुझे लगता है स्वामी प्रसाद मौर्य की मती काम नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में अपनी बात कहने का धरना प्रदर्शन करने का सबको अधिकार है। राकेश टिकैत लगातार विभिन्न मुद्दों को लेकर के अपना एजेंडा जारी रखते हैं और सरकार के संज्ञान में सारा विषय है और हमको लगता है सही समय पर निर्णय लिया जाएगा।