मुजफ्फरनगर: MLC चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न, इतने प्रतिशत मतदान

मुजफ्फरनगर में आज एमएलसी चुनाव के शिक्षक और स्नातक खंड का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ जिसमें 5:00 बजे तक स्नातक में 47% और शिक्षक में 59% लगभग मतदान हुआ हालांकि फाइनल फिगर कुछ समय बाद अकाउंट होंगी

Update: 2020-12-01 15:02 GMT
मुजफ्फरनगर: MLC चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न, इतने प्रतिशत मतदान

मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर में आज एमएलसी चुनाव के शिक्षक और स्नातक खंड का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ जिसमें 5:00 बजे तक स्नातक में 47% और शिक्षक में 59% लगभग मतदान हुआ हालांकि फाइनल फिगर कुछ समय बाद अकाउंट होंगी। प्रशासनिक अधिकारियों की निगरानी में सभी मत पेटियां जमा कर ली गई है, जो सील बंद होकर मेरठ के लिए रवाना हो गई।

ये भी पढ़ें: कानपुर देहात: CDO ने मनरेगा दिवस पर मजदूरों को किया सम्मानित, बांटे कंबल

मतदाताओं में दिखा खूब उत्साह

दरअसल मंगलवार को एमएलसी चुनाव सुबह 8:00 बजे से ही सुचारू रूप से शुरू हो गया था जो शाम 5:00 बजे तक शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ इस दौरान मतदाताओं में खूब उत्साह देखने को मिला और हर बार के मुकाबले इस बार स्नातक और शिक्षक खंड का एमएलसी चुनाव हर्ष और उल्लास के साथ देखा गया मुजफ्फरनगर में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान भी अपनी पत्नी के साथ पोलिंग सेंटर बघरा ब्लॉक पर पहुंचे जहां पर हैंड सैनिटाइजर और थर्मल स्कैनर के बाद केंद्रीय मंत्री ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

[video data-width="640" data-height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2020/12/MUZAFFARNAGAR-01-12-2020-MLC-CHUNAV-SHANTIPURN-SAMPAN-BYTEAMIT-KUMAR-SINGH-ADM-E.mp4"][/video]

इसके अलावा नगर क्षेत्र में स्थित महामना मालवीय इंटर कॉलेज में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार उत्तर प्रदेश कपिल देव अग्रवाल भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे जिन्होंने मीडिया से बात करते हुए उत्साह की खास बजे भारतीय जनता पार्टी का इस चुनाव में लड़ना बताया वही पूरा दिन शांतिपूर्ण ढंग से शाम तक संपन्न हुए चुनाव के बाद प्रशासन ने भी राहत की सांस ली और अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया कि आज जनपद मुजफ्फरनगर के 13 सेंटर पर 42 बूथ स्नातक के और 14 शिक्षक के बूथों पर सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ था।

ये भी पढ़ें: रैन बसेरों पर सीएम योगी ने दिये सख्त आदेश, यहां कोरोना से बचाव के होंगे सभी उपाय

अभी 5 बजे मतदान समाप्त हुआ है सभी जगह सेक्टर मजिस्ट्रेट की रिपोर्ट है मतदान शांतिपूर्ण हुआ है पोलिंग पार्टी रवाना हो चुकी है। स्नातक में 47% ओर शिक्षक में 59 परसेंट मतदान हुआ है अभी यह पेटियां यहां पर जमा होंगे उसके बाद एक एसडीएम साहब व क्षेत्राधिकारी और फोर्स के साथ ट्रक में जो पूरी तरह पैक है उसमें मेरठ कसाई मिल जो सेंटर है वहां भेजी जाएंगी।

रिपोर्ट: अमित कलियान

Tags:    

Similar News