Kasganj News: कासगंज में यूपी बोर्ड परीक्षा की शुरुआत, छात्र व छात्राओं को गुलाब देकर किया गया प्रोत्साहित
Kasganj News: नकल के लिए कुख्यात क्षेत्रों में सचल दल और अधिकारियों के लगातार निरीक्षण की व्यवस्था भी की गई है। किसी भी प्रकार के अनुचित साधनों का नकल के लिए प्रयोग नहीं होने दिया जाएगा।;
कासगंज में आज से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा की शुरुआत (photo: social media )
Kasganj News: यूपी बोर्ड की आज से पूरे प्रदेश मे परीक्षा आरम्भ हो गई है। जनपद कासगंज में 59 परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में 39891 परीक्षार्थी अपने साल भर की तैयारी का मूल्यांकन करेंगे। जिला मजिस्ट्रेट मेघा रूपम ने परीक्षा केंद्रों पर 59 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 8 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 3 जोनल मजिस्ट्रेट को तैनात किया है, जो परीक्षा की सूचिता को बरकरार रखेंगे। वहीं नकल के लिए कुख्यात क्षेत्रों में सचल दल और अधिकारियों के लगातार निरीक्षण की व्यवस्था भी की गई है। किसी भी प्रकार के अनुचित साधनों का नकल के लिए प्रयोग नहीं होने दिया जाएगा।
जिले में 10 संवेदनशील और 11 अति संवेदनशील केंद्रों पर विशेष नजर बनाए रखने को सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। ऐसे में कस्बा भरगैन के अहमद नफीस इंटर कॉलेज के प्रबंधन द्वारा बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने आए छात्र व छात्राओं को मिठाई व गुलाब का फूल देकर अच्छे मन से परीक्षा देने को प्रोत्साहित किया गया है। यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर कॉलेज प्रबंधन की अनोखी पहल से परीक्षार्थियों में जोश का माहौल बना है।
परीक्षार्थियों को पुष्प और चॉकलेट देकर स्वागत
कॉलेज प्रबंधक ने अध्यापकों के साथ परीक्षार्थियों को पुष्प और चॉकलेट देकर केंद्र के बाहर स्वागत किया गया है। सभी परीक्षार्थियों का परीक्षाओं के लिए आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए क्षेत्र मे इस कार्य की प्रसंसा की जा रही है। वही परीक्षार्थियों ने कॉलेज प्रबंधक अहमद नफीस और अध्यापकों की खूब प्रशंसा की।