Muzaffarnagar News: दुर्गा माता की मूर्ति को अज्ञात व्यक्ति ने किया खंडित, ग्रामीणों में रोष
Muzaffarnagar News: मामला चरथावल थाना क्षेत्र के गांव बधाईकला का है। जहाँ स्थित शिव मंदिर में देर रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने माता दुर्गा की तलवार तोड़कर मूर्ति को खंडित कर दिया।
Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जनपद में सोमवार सुबह उस समय सनसनी फ़ैल गई जब एक शिव मंदिर में स्थापित दुर्गा माता की मूर्ति को अज्ञात व्यक्ति द्वारा खंडित (Durga Maa idol vandalized) कर दिया गया। घटना की जानकारी सुबह उस समय हुई जब मंदिर के पुजारी पूजा के लिए मंदिर में पहुँचे थे। घटना की सुचना पर आलाधिकारियों ने पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुँचकर मामले की बारीकी से जाँच पड़ताल शुरू कर दी है।
दरअसल मामला चरथावल थाना क्षेत्र के गांव बधाईकला का है। जहाँ स्थित शिव मंदिर में देर रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने माता दुर्गा की तलवार तोड़कर मूर्ति को खंडित कर दिया। घटना की जानकारी उस समय हुई जब आज सुबह मंदिर का पुजारी पूजा करने के लिए मंदिर में पहुँचा तो मूर्ति को खंडित पाया।
मूर्ति खंडित होने की सूचना जैसे ही गांव में फैली तो ग्रामीणों में रोष उत्पन्न हो गया। जिसके चलते सूचना पर आलाधिकारियों ने पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुँचकर ग्रामीणों को शांत करा नई मूर्ति स्थापित करने की तैयारी शुरू कराकर इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ़्तारी के लिए कई टीमों को गठित कर दिया है।
एक मूर्ति की तलवार खंडित पाई गई
इस मामले में जहाँ सीओ सदर हेमंत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की थाना चरथावल में गांव है बधाईकला जहाँ एक मूर्ति की जो तलवार है वह खंडित पाई गई है। इस मामले में अज्ञात में मुक़दमा दर्ज करा दिया गया है आरोपी का अभी पता नहीं चल पाया है। टीमों को लगा दिया है आरोपी की गिरफ़्तारी के लिए गांव में मामला शांत है।
तो वही विश्व हिन्दू परिषद् के जिला मंत्री सोहनवीर सिंह की माने तो बधाई में एक दुर्गा माता का मंदिर है जहा रात में 12 बजे के करीब का समय रहा होगा जैसे की ग्रामीणों ने बताया ये कुछ असामाजिक मूर्ति का हाथ तोडा है ये सीधा हिन्दुओ की आस्थाओ पर हमला है ये लोग चरथावल के माहौल को बिगाड़ने का काम कर रहे है। पुलिस सूचना प् आ गई थी जिसके द्वारा जारीद्वार से मूर्ति की व्यवस्था की जा रही है। जिसे मंत्रोच्चर के साथ विधिविधान से स्थापित कराया जायेगा। हम चाहते है की दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो ताकि भविष्य में भी उनकी आने वाली पीढ़ी ऐसा क़दम ना उठाये।