उड़न खटोले में दूल्हाः मुज़फ्फरनगर में अनोखी शादी, ऐसे ले उड़ा दुल्हनियां

सिविल लाइन क्षेत्र के कच्ची सड़क निवासी रितेश की शादी गाजियाबाद बाद निवासी एक युवती से 10 दिसंबर गुरुवार को होनी तय हुई थी।जिसके लिए रितेश के परिजनों का सपना था।;

Update:2020-12-10 20:19 IST
कच्ची सड़क निवासी रितेश की शादी गाजियाबाद बाद निवासी एक युवती से 10 दिसंबर गुरुवार को होनी तय हुई थी।जिसके लिए रितेश के परिजनों का सपना था।

मुज़फ्फरनगर जनपद के जीआईसी मैदान में गुरुवार को उस समय भीड़ का हुजूम इकट्ठा हो गया जब एक दूल्हे ने हेलीकॉप्टर से अपनी दुल्हनिया को लेने के लिए उड़ान भरी थी । आपको बता दे की सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कच्ची सड़क निवासी रितेश प्रजापति नाम का एक युवक गुरुवार को अपनी बारात लेकर हेलीकॉप्टर से गाजियाबाद के लिए क्या निकला कि मानो इस नजारे को देखने के लिए लोगो की भीड़ इक्कठा हो गई।

दरअसल थाना सिविल लाइन क्षेत्र के कच्ची सड़क निवासी रितेश की शादी गाजियाबाद बाद निवासी एक युवती से 10 दिसंबर गुरुवार को होनी तय हुई थी।जिसके लिए रितेश के परिजनों का सपना था।

यह पढ़ें...Tanuj Patel: कोरोना संकट के बीच अमेरिका से आए भारत, ऐसा है इनका सफर

हेलीकॉप्टर से अपनी दुल्हनिया

 

उनके घर की दुल्हन हेलीकॉप्टर से आये जिसके चलते रितेश अपने कुछ परिजनों के साथ जीआईसी मैदान से हेलिकॉप्टर द्वारा अपनी बारात लेकर गाजियाबाद के लिए निकल पड़ ,रितेश की माने तो वह आज रात को गाजियबाद में अपनी शादी कर कल सुबह इसी मैदान पर हेलीकॉप्टर से अपनी दुल्हनिया के साथ पहुँचेगा।

 

यह पढ़ें...खूंखार 12 नक्सली: आतंक में झारखंड, अब होगा खात्मा, एक करोड़ का इनाम घोषित

अनोखी शादी को देखने के लिए मुजफ्फरनगर

 

देखते ही देखते हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के दौरान जनपद वासियों की भारी संख्या में सिविल लाइन क्षेत्र के महावीर चौक स्थित जीआईसी मैदान में लोगों का भारी हुजूम जमा हो गया। जो कि क्षेत्र में बड़ा ही चर्चा का विषय बना हुआ है। गांव देहात से लेकर शहरी क्षेत्र के लोग भी इस अनोखी शादी को देखने के लिए मुजफ्फरनगर महावीर चौक इस्थित जीआईसी मैदान में पहुंचे। हेलीकॉप्टर के द्वारा जिला गाजियाबाद के लिए यह बारात रवाना हो गई है। जो कि कल इसी मैदान में वापस हेलीकॉप्टर के द्वारा ही आएगी।

रिपोर्ट अमित कुमार

Tags:    

Similar News