Muzaffarnagar News: मंदिर के अतिक्रमण पर होगी कार्रवाई
Muzaffarnagar News: मीडिया से बात करते हुए यशवीर जी महाराज ने भी दो टूक में कहा था कि प्रशासन दो-चार दिन में या तो इस अतिक्रमण को हटवा दे वरना सनातनी धर्म के लोग उनके नेतृत्व में यहां आएंगे और अतिक्रमण फिर अपने आप ही हट जाएगा।
Muzaffarnagar News: संभल वाराणसी के बाद मुजफ्फरनगर जनपद की नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित मुस्लिम बाहुल्य लद्दावाला मौहल्ले में भी एक 54 साल पुराना शिव मंदिर खंडहर हालत में कुछ दिन पूर्व मिला था। जिसके बाद योग साधना आश्रम के महंत यशवीर जी महाराज द्वारा सोमवार को सैकड़ो सनातनी लोगों के साथ इस मंदिर पर पहुंच कर इसका शुद्धिकरण भी किया गया है। लेकिन यह मुद्दा अब गर्माता हुआ नजर आ रहा है क्योंकि इस मंदिर के ऊपर से यहां के स्थानीय लोगों ने अपने मकान के छज्जे निकालकर अतिक्रमण किया हुआ हैं। जिसको लेकर कल मीडिया से बात करते हुए यशवीर जी महाराज ने भी दो टूक में कहा था कि प्रशासन दो-चार दिन में या तो इस अतिक्रमण को हटवा दे वरना सनातनी धर्म के लोग उनके नेतृत्व में यहां आएंगे और अतिक्रमण फिर अपने आप ही हट जाएगा।
मंदिर पर इस अतिक्रमण को लेकर आज मीडिया से बात करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भी साफ-साफ शब्दों में कहा है कि अतिक्रमण करने का अधिकार किसी को भी कहीं पर भी नहीं है उसमें चाहे मंदिर हो सड़क हो या फिर अन्य स्थान जहां अतिक्रमण होगा वहां कार्रवाई होगी।
मंत्री कपिल देव अग्रवाल की माने तो देखिए पूर्व में किन्हीं कारणों से वह मंदिर बंद हो गया होगा लोग वहां से चले गए होंगे उसकी जानकारी मिली है तो सभी सब लोग कल वहां पर गए हैं यशवीर महाराज जी भी गए हैं वहां पर पूजा अर्चना हुई है और प्रसन्नता की बात यह है कि मुस्लिम समाज के लोगों ने भी पुष्प वर्षा करके एक अच्छा संदेश दिया है मैं उनका स्वागत करता हूं अब देखता हूं उसकी जानकारी मुझको नहीं है जहां पर वह है कार्रवाई होने का विषय है तो कार्रवाई होगी देखिए अतिक्रमण करने का अधिकार किसी को भी कहीं पर नहीं है वह मंदिर हो सड़क हो या अन्य कोई स्थान हो जहां अतिक्रमण होगा उस पर कार्रवाई होगी।