UP पंचायत चुनाव: सूची से गायब हुए मतदाताओं के नाम, ग्रामीणों में रोष

मैनपुरी में कुछ ऐसे मतदाता हैं, जिनके नाम प्रशासन की लापरवाही की वजह से मतदाता सूची से गायब हो चुके हैं।

Published By :  Shreya
Update:2021-04-10 18:33 IST

UP पंचायत चुनाव: सूची से गायब हुए मतदाताओं के नाम, ग्रामीणों में रोष (फोटो- सोशल मीडिया)

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Election) का बिगुल तो बज चुका का है। बीडीसी, जिला पंचायत के साथ साथ प्रधान पद के उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दिए हैं। हर प्रत्याशी अपने मतदाताओं को रिझाने में लगे हुआ है। इस बीच मैनपुरी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पर कुछ ऐसे मतदाता हैं, जिनके नाम प्रशासन की लापरवाही की वजह से मतदाता सूची से गायब हो चुके हैं।

लिस्ट से नाम गायब होने से ग्रामीणों में रोष

पूरा मामला जनपद मैनपुरी के विकास खंड सुल्तानगंज क्षेत्र के ग्राम सभा महोली खेड़ा में देखने को मिला है। यहां पर एक नहीं, दो नहीं, बल्कि पूरे एक सैकड़ा से अधिक वोटर जिला प्रशासन की लापरवाही के चलते मतदाता सूची से ही गायब हो गए हैं। जबकि यह मतदाता प्रत्येक चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करते आए हैं। जिसको लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।

मतदाताओं ने की लिस्ट में नाम जोड़ने की अपील

जिसके बाद ग्रामीणों ने इस संबंध में जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए सूची में नाम जोड़ने की अपील की है। जिलाधिकारी के आदेश के अनुसार इस संबंध में जांच करने गांव में पहुंचे एसडीएम भोगांव अनिल कटियार ने की गई शिकायत की निष्पक्षता से जांच की।

मामले की जांच जारी

एसडीएम भोगांव ने मीडिया को बताया मामले की जांच की जा रही है। जांच करने के बाद जो तथ्य सामने आएंगे उन्हीं के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News