Chitrakoot News: धर्मनगरी में भारत रत्न नाना जी देशमुख की 106 वीं जयंती पर शरदोत्सव महोत्सव कल से, दिग्गजों का लगेगा जमावड़ा
Chitrakoot News: भगवान राम की तपोभूमि धर्मनगरी चित्रकूट में राष्ट्रऋषि नाना जी देशमुख के जन्मोत्सव में चार दिवसीय शरदोत्सव महोत्सव कल से होगा शुरु।
Chitrakoot News: भगवान राम की तपोभूमि धर्मनगरी चित्रकूट में राष्ट्रऋषि नाना जी देशमुख के जन्मोत्सव में चार दिवसीय शरदोत्सव कार्यक्रम का रविवार को शुभारंभ होगा। डीआरआई के उद्यमिता विद्यापीठ परिसर में कार्यक्रम को लेकर तीन अलग-अलग पंडाल बनाए गए है। जिसमें विभिन्न प्रकार की प्रदर्शनी के साथ ही ओडीओपी की विशेष प्रदर्शनी लगाई जा रही है। पहले दिन यूपी-एमपी सरकार के अलावा कई केन्द्रीय मंत्रियों का आगमन हो रहा है।
भारत रत्न राष्ट्रऋषि नाना जी देशमुख की 106 वीं जयंती पर डीआरआई के उद्यमिता विद्यापीठ परिसर में चार दिवसीय ग्रामोदय मेला व शरदोत्सव का शुभारंभ नौ अक्टूबर रविवार को होगा। आगामी चार दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। करीब एक पखवारे से तैयारियां चल रही थी। यूपी-एमपी सीमा में हो रहे इस कार्यक्रम को लेकर दोनों प्रांतों का प्रशासन भी व्यवस्थाओं में जुटा था। ग्रामोदय से राष्ट्र उदय की अवधारणा पर लग रहे ग्रामोदय मेला का शुभारंभ पहले दिन रविवार केन्द्र सरकार के कौशल विकास एवं उच्च शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, उत्तराखंड सरकार के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, सहकारिता, उच्च शिक्षा एवं स्कूली शिक्षा मंत्री डा धन सिह रावत, एमपी सरकार के सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम व विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा, खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह, संस्कृति, पर्यटन मंत्री ऊषा ठाकुर, पंचायत राज ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल, यूपी सरकार के सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्री राकेश सचान, सांसद सतना गणेश सिंह, सांसद बांदा-चित्रकूट आरके सिंह पटेल, एमपी के लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष इमरती देवी, अपर मुख्य सचिव जल संसाधन एवं परिवहन विभाग मध्य प्रदेश एसएन मिश्रा, एमपी के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के महानिदेशक अनिल कोठारी, जन अभियान परिषद एमपी के उपाध्यक्ष जितेंद्र जामदार, महात्मा गांधी राज्य ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान मध्य प्रदेश के निदेशक संजय सराफ करेंगे। कार्यक्रम को लेकर उद्यमिता परिसर में शनिवार को पूरे दिन तैयारियां चलती रही। पंडालों में मंच बनाए गए है। प्रदर्शनी के लिए अलग-अलग स्टालों का इंतजाम किया गया है।
नाना जी मंडप में लगेगी विशेष प्रदर्शनी
ग्रामोदय मेला में तीन अलग-अलग डोम तैयार किए गए है। पहले डोम को नानाजी मंडप नाम दिया गया है। जिसमें 'एक जिला-एक उत्पाद' के लिए विशेष रूप से प्रदर्शनी लगेगी। इसमें एमपी के सभी जिलों के प्रमुख उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा। दूसरे डोम का नाम दीनदयाल मंडप रखा गया है। जिसमें एमपी-यूपी के सभी विभागों के प्रमुख विभागीय कार्यक्रम, विकास गतिविधियों, योजनाओं, नीतियों आदि को प्रदर्शित करने के लिए प्रदर्शनी तथा स्टाल लगाए गए है। तीसरे मंडल अब्दुल कलाम में केन्द्रीय मंत्रालय, उपक्रम तथा निजी क्षेत्र की कंपनियों के लिए व्यवस्थाएं दी गई है। चार दिवसीय मेले में अलग-अलग विषयों पर सेमीनार, परिचर्चा, गोष्ठियां व सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण व प्राकृतिक खेती पर चर्चा
12 अक्टूबर चलने वाले चार दिवसीय शरदोत्सव में सिलसिलेवार आयोजन होंगे। पहले दिन रविवार को सुबह 9:30 से 9:55 बजे तक पूजन कर ग्रामोदय मेला का भव्य शुभारंभ होगा। इसके बाद 10 बजे से मुख्य पंडाल में ग्रामीण महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण, जनप्रतिनिधि सरपंच सम्मेलन, सुजलाम-जल संस्कृति, प्राकृतिक खेती, क्रेता-विक्रेता सम्मेलन, जनजातीय समुदाय के पोषण एवं उत्तम स्वास्थ्य में फलों का महत्व, बाल संरक्षण अधिकारों पर जिला पंचायत अध्यक्षों का सम्मेलन व सेमिनार का उद्घाटन किया जाएगा। निर्धारित बिंदुओं पर चर्चाएं भी की जाएंगी। इसके अलावा मंदाकिनी में भू-क्षरण रोकने के लिए निर्माण कार्य का पंचवटी घाट पर भूमि पूजन, मेहंदी, रंगोली एवं कलश अलंकरण प्रतियोगिता होंगी।
सुर लहरियां बिखेरेंगे जलवे, मैथिली ठाकुर के होंगे भजन
तपोवन में कार्यक्रम के दौरान देश के प्रमुख कलाकार सुर लहरियां बिखेरेंगे। चित्रकूट के विकास को कई आयामों के साथ जोड़कर देश-दुनिया को स्वावलंबन का संदेश देने वाले नानाजी देशमुख के जन्मदिन शरद पूर्णिमा से शुरू होने वाले चार दिवसीय पारंपरिक एवं समकालीन कला की सांस्कृतिक संध्या शरदोत्सव हर वर्ष एक नई छाप छोड़ रहा है।
लोक कलाकारों के संगीत पर रविवार से 12 अक्तूबर तक जब पांव थिरकेंगे, तब नजारा बेहद रमणीय होगा। कार्यक्रम सुरेन्द्रपाल ग्रामोदय विद्यालय खेल परिसर में प्रतिदिन शाम सात बजे से होगें। सांस्कृतिक संध्या शरदोत्सव की शुरूआत नौ अक्तूबर को शरद पूर्णिमा के दिन मशहूर गजल व भजन गायिका मैथिली ठाकुर, साथी मधुबनी भक्ति संध्या, डा लता सिंह मुंशी, साथी भोपाल राम कथा भरतनाट्यम समूह की प्रस्तुति से होगी। अगले दिन 10 अक्तूबर को ऋषि विश्वकर्मा व साथी सागर भक्ति संध्या, रोजलिन सुंदराय, साथी उड़ीसा, शिव शक्ति ओडिसी समूह, बन सिंह भाई चामायडा, भाई राठवा, साथी गुजरात राठवा जनजातीय लोक नृत्य की प्रस्तुति होगी। 11 अक्तूबर को मशहूर कवि व शायर कुमार विश्वास एवं उनके साथी काव्य पाठ का आयोजन करेगें।